Advertisement
trendingPhotos2755035
photoDetails1hindi

क्या आपका AC चूस रहा है ज्यादा बिजली? इलेक्ट्रिसिटी बिल घटाने के लिए अपनाएं ये तरीके

गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत बढ़ जाती है. इसकी वजह यह है कि एसी लोगों को गर्मी से राहत देता है. बटन दबाते ही यह चंद मिनटों में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. लेकिन, सुकून देने के साथ-साथ यह बिजली के बिल को भी तेजी से बढ़ा सकता है. अगर आपको भी लग रहा है कि आपका AC कुछ ज्यादा ही बिजली कंज्यूम कर रहा है, तो परेसान मत होइए. कुछ आसान तरीके अपनाकर आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं. 

 

AC की सर्विस

1/5
AC की सर्विस

AC की रेगुलर सर्विस कराना बहुत जरूरी होता है. समय के साथ एसी में धूल और गंदगी जम जाती है जो एसी की परफॉर्मेंस को कम कर सकती है. इससे एसी ठीक से काम नहीं कर पाता. उसको कमरे को ठंडा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और बिजली की खपत बढ़ जाती है. साल में कम से कम एक बार किसी प्रोफेशनल से AC की सर्विस जरूर करवाएं. 

 

AC को सही टेम्परेचर पर चलाएं

2/5
AC को सही टेम्परेचर पर चलाएं

लोग कमरे को ज्यादा ठंडा करने के लिए AC को बहुत कम टेम्परेचर पर चलाते हैं. ऐसा न करें. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AC को 24-25 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर पर चलाएं. यह तापमान न सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि बिजली की बचत भी करता है. एक डिग्री तापमान कम करने से बिजली की खपत लगभग 6% तक बढ़ सकती है. 

 

इन्वर्टर AC खरीदें

3/5
इन्वर्टर AC खरीदें

अगर आपका AC बहुत पुराना है, तो उसे इस्तेमाल करने के बजाए आप नया और एनर्जी-एफिशियंट एसी खरीद सकते हैं. आप इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला एसी खरीद सकते हैं. यह एसी अन्य मॉडल्स के मुकाबले बिजली की ज्यादा बचत करते हैं. यह एक बड़ा इन्वेस्टमेंट हो सकता है लेकिन, भविष्य में यह आपको फायदा देगा. 

 

कमरा ठंडा होने के बाद AC बंद करें

4/5
कमरा ठंडा होने के बाद AC बंद करें

बिजली बचाने के एक कारगर तरीका यह भी है कि आप कमरा ठंडा होने के बाद AC बंद कर दें. इससे आपको ठंडक भी महसूस होती रहेगी और एसी न चलने से बिजली भी बचेगी. लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि कमरा पूरी तरह से बंद हो, ताकि कूलिंग बाहर न निकल पाए. आप टाइमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

पंखों का इस्तेमाल करें

5/5
पंखों का इस्तेमाल करें

AC के साथ आप पंखों को भी चला सकते हैं. इससे एसी की कूलिंग कमरे में हर तरफ जल्दी फैल जाएगी और कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा. साथ ही बाद में आप एसी बंद करके सिर्फ पंखों को ऑन रख सकते हैं. इससे बिजली की काफी बचत हो सकती है. इसके अलावा अगर कमरे में कोई नहीं है तो एसी को बंद कर दें. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;