Advertisement
trendingPhotos2768004
photoDetails1hindi

बच्चन परिवार की बहू पर टिकीं सबकी नजरें, Cannes के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, देसी लुक में छाई ऐश्वर्या

Aishwarya Rai Bachchan In Cannes: आखिरकार जिस पल का हर किसी को इंतजार था, वो आ ही गया है. हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स 2025 फेस्टिवल में पहुंच गई हैं. रेड कार्पेट पर आते ही उन्होंने लाइमलाइट लूट ली. उनके लुक पर हर किसी की नजरें टिक गईं. 

कान्स पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन

1/5
कान्स पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन

Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. अब आखिरकार एक्ट्रेस पहुंच ही गई है. कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की एंट्री हो गई है. उनके लुक को देख हर किसी की नजरें हसीना पर ही टिक गई. ऐश्वर्या किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

2/5
रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

तस्वीरों में आप ऐश्वर्या राय बच्चन को देख सकते हैं. एक्ट्रेस व्हाइट कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. सालों बाद एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर साड़ी में शानदार वापसी की है. एक्ट्रेस ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी हुई है. 

 

लुक पर टिक गईं नजरें

3/5
लुक पर टिक गईं नजरें

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की साड़ी पर हर किसी की नजर अटक गई. उनकी साड़ी पर साइड में गोल्डन कलर का बॉर्डर डिजाइन है. यह एक आइवरी कलर की कड़वा बनारसी साड़ी है. एक्ट्रेस का यह लुक भारतीय हैंडलूम को दर्शाता है. आप जानकर काफी हैरान रह जाएंगे कि इस साड़ी पर कड़वा ब्रोकेड में चांदी की जरी का काम किया गया है.

देसी लुक में छाई एक्ट्रेस

4/5
देसी लुक में छाई एक्ट्रेस

हसीना ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मांग में सिंदूर, गले में रानी पिंक कलर की एमराल्ड जूलरी पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ऐश्वर्या ने राइट साइड साड़ी के मैचिंग का दुपट्टा कैरी कर रखा है और हाथ जोड़कर हसीना ने पैप्स को एक से एक पोज दिए. 

सिंदूर से दिखाई भारतीय संस्कृति

5/5
सिंदूर से दिखाई भारतीय संस्कृति

वहीं इस लुक के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने बालों को खुला रखा और न्यूड मेकअप के साथ ब्राउन लिपस्टिक से कंप्लीट किया. एक्ट्रेस को लुक को देख हर किसी की नजरें बस उन पर ही टिंक गईं. एक्ट्रेस के देसी लुक को देख फैंस काफी खुश हो गए.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;