Bollywood Top Saas Bahu Jodis: बॉलीवुड में तमाम ऐसी हसीनाएं हैं जिसे सास के रूप में भगवान का दिया हुआ वो तोहफा मिल गया है जिसकी कामना हर लड़की करती हैं. सास के मामले में करीना कपूर खान से लेकर कटरीना कैफ तक कई हसीनाओं की तो जैसे लॉटरी ही लग गई है.
Bollywood Famous Saas: कहते है ना कि आम हो या फिर कोई सेलिब्रिटी बहू...जब बारी सास की आती है तो सास सास ही होती है. बॉलीवुड की कई हसीनाएं इस मामले में लकी साबित हुई हैं. इन्हें सास के रूप में ना सिर्फ एक मां मिली है बल्कि एक सहेली भी मिल गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान से लेकर कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण की सास के साथ खूब बनती है. इस रिपोर्ट में जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ खास सास बहू की जोड़ियों के बारे में...
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल से शादी की है. शादी के बाद से ही लगभग हर तीज-त्योहार पर कटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. दोनों के बीच का बॉन्ड देखते ही बनता है.
करीना कपूर खान अपनी सास और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगौर को खूब मानती हैं. करीना और शर्मिला के बीच की बॉन्डिंग पक्की सहेलियों जैसी ही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी सास अंजू भवनानी अमूनन साथ में कम ही दिखती हैं लेकिन दोनों एक-दूसरे को खूब मानती हैं. रणवीर सिंह की मां के साथ दीपिका का रिश्ता मां-बेटी जैसा ही है.
सास के मामले में बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा भी काफी लकी हैं. निक जोनस की मां के साथ प्रियंका चोपड़ा दोस्तों की तरह वाइब करती हैं. अमूनन ऐसा कम ही सास-बहुओं के बीच देखने को मिलता है.
अजय देवगन और काजोल की लवस्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. काजोल ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ अजय देवगन के परिवार को अपनाया. अजय की मां वीना के साथ उनका रिश्ता बेहद ही खूबसूरत है. इसकी गवाही काजोल और वीना की सभी तस्वीरें देती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की गिनती भी बॉलीवुड की टॉप सास-बहू की जोड़ियों में होती है. ऐश और जया के बीच कई दफा तनातनी की खबरें आईं लेकिन ऐसा तो किस रिश्ते में नहीं होता है भला?
ट्रेन्डिंग फोटोज़