Alexander The Great: अलेग्जेंडर द ग्रेट जिसे हम सिकंदर के नाम से भी जानते हैं वह इतिहास के सबसे वीर राजाओं में से एक माना जाता है. वह अपने घोड़े से इतना प्रेम करता था कि उसके नाम पर एक पूरा शहर भी बसा दिया.
सिकंदर एक महान शासक था. वह मैसेडोनिया के राजा फिलिप द्वितीय का बेटा था. अंग्रेजी में सिकंदर को अलेग्जेंडर द ग्रेट भी कहा जाता है. उसका जन्म 356 ईसा पूर्व 20 जुलाई को मैसेडोनिया के पेला शहर में हुआ था.
सिकंदर को इतिहास के सबसे महानतम योद्धाओं में से एक माना जाता है. दूर-दूर तक उसके चर्चे थे. सिकंदर ने ग्रीस से लेकर पूरे उत्तर-पश्चिम भारत तक एक बड़ा साम्राज्य स्थापित किया था. वह पूरी दुनिया में विजय पाने निकला था.
सिकंदर अपने घोड़े से बेहद प्रेम करता था. इस घोड़े ने उसकी कई लड़ाई को जीतने में मदद की थी और मरते दम तक सिकंदर का साथ दिया था. इतना ही नहीं सिकंदर ने तो अपने घोड़े के नाम पर एक पूरा शहर ही बसा लिया था.
विश्व पर विजय पाने वाले सिकंदर के घोड़े का नाम ब्यूसेफेलस था. अपने घोड़े के नाम पर सिकंदर ने झेलम नदी के तट पर ब्यूसेफेलस नाम का एक नगर बसाया था. ये जगह अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मानी जाती है.
सिकंदर को अपना घोड़ा ब्यूसेफेलस इतना प्रिय था कि एक बार युद्ध के दौरान जब उसके घोड़े को बंदी बना लिया गया तो सिकंदर ने पूरे देश को तबाह करने की धमकी दे डाली थी.
बताया जाता है कि ब्यूसेफेलस एक जंगली घोड़ा था और अच्छे से अच्छा योद्धा इसपर चढ़ने में सक्षम नहीं था. एक बार सिकंदर ने ब्यूसेफेलस की कमजोरी भांपते हुए उसका मुख सूरज की तरफ कर दिया. ब्यूसेफेलस अपनी परछाई से डरता था, जिसके चलते वह ऐसा करता था. फिर सिकंदर और ब्यूसेफेलस साथी बन गए और दोनों मरते दम तक साथ रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़