बॉलीवुड में हर साल कई ऐसी फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमें अलग-अलग राज्य और कल्चर के बारे में दिखाया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, दो जिसकी कहानी दो अलग स्टेट की होने के बावजूद लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी गई थी.
)
आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. लेकिन इस फिल्म में उनके अंदाज को देखने के बाद फैंस को लगा था कि वो इस सिंपल लड़की के किरदार नहीं निभा पाएंगी. मगर सभी को गलत साबित करते हुए आलिया ने फिल्म 'टू स्टेट' को साइन किया.
)
फिल्म 'टू स्टेट' में आलिया भट्ट सिंपल और एज्युकेटेड साउथ इंडियन वूमेन के तौर पर नजर आई थीं. फिल्म में आलिया के साथ अर्जुन कपूर भी दिखाई दिए थे, उनकी एक्टिंग को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था.
)
'टू स्टेट' फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के और साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी के आगे पीछे घूमती रहती है. इस फिल्म में दोनों ही कैरेक्टर अपने प्यार को शादी तक पहुंचाने के लिए दोनों परिवार को मनाने की कोशिश करते हैं.
)
लेकिन दोनों किरदारों की लाख कोशिशों के बाद परिवार की अलग सोच और कल्चर एक साथ मेल नहीं खा पाते हैं, जिसके चलते उन्हें एक दूसरे से अलग होना पड़ता है. लेकिन ये कपल एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते हैं और साथ में रहने के लिए अपने परिवार को मनाने की हर कोशिश करते हैं.
)
कई कोशिशों के बाद दोनों की फैमिली मान जाती है और फिर दोनों साउथ इंडियन कल्चर और रीति-रिवाज के हिसाब से शादी कर लेते हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के साथ एक्ट्रेस अमृता सिंह भी नजर आई थीं. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसकी चर्चा आज भी खूब की जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़