Advertisement
trendingPhotos2770770
photoDetails1hindi

Cannes 2025: आलिया भट्ट ने कान्स में डेब्यू कर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, प्रिंसेस बन रेड कार्पेट पर ढाया कहर

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट का पहला लुक सामने आ गया है. बेज कलर के फ्लोरल गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही हैं.

1/5

फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 चल रहा है. इस दौरान कई भारतीय हस्तियों ने भी शिरकत कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब आलिया भट्ट भी रेड कार्पेट पर उतर चुकी हैं. काफी समय से खबरें आ रही थीं कि आलिया इस बार कान्स में डेब्यू करने जा रही हैं, अब आखिरकार फैंस का ये भी खत्म हो चुका है. कान्स से आलिया क पहला लुक सामने आ गया है.

2/5

रेड कार्पेट पर उतरने से पहले आलिया ने अपने लुक की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो चाहने वालों के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह फोटो शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनें पहले ही बढ़ा दी थीं. वहीं, अब उनका फाइनल लुक भी सामने आ गया है.

3/5

कान्स डेब्यू के लिए आलिया ने बेज कलर का फ्लोरल रफल गाउन चुना है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का ये गाउन इटैलियन डिजाइनर एल्सा शिआपरेली का डिजाइन किया है. एक्ट्रेस ने बहुत ग्रेसफुली इस ऑफ शोल्डर गाउन को कैरी किया है. इस लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग और क्लासी दिख रही हैं.

4/5

आलिया भट्ट ने अपने इस कान्स लुक को बहुत सिंपल रखा है. उन्होंने इस हैवी फ्लोरल गाउन के साथ मिनिमल बेस, रोजी चीक्स, न्यूज शिमर लिप्स और स्मोकी आई मेकअप रखा है. इसके साथ उन्होंने बालों का बन बनाकर विंटेज हेयरस्टाइल बनाया है.

5/5

वहीं, एक्सेसरीज के लिए आलिया ने कोई हैवी ज्वेलरी न पहनते हुए सिर्फ कानों में पर्ल ईयररिंग्स कैरी किए हैं. अब एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है. आलिया के चाहने वाले उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं. फैंस उनके लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;