Advertisement
trendingPhotos2682698
photoDetails1hindi

हेयर फॉल को रोकने लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल, जानें लगाने का सही तरीका!

आजकल अधिकतर लोग झड़ते बालों से परेशान हैं. कम उम्र के लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं जिस वजह से उनके बाल पतले हो गए हैं. हेयर फॉल को रोकने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन इसके बाद भी कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है. आप कुछ नेचुरल चीजों को अपने हेयर फॉल को कंट्रोलकर सकते हैं. 

एलोवेरा जेल

1/5
एलोवेरा जेल

स्किन के लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होता है. एलोवेरा जेल में ऐसे कई तत्व मौजूद है जो कि बालों को जरूरी पोषण देने का काम करता है. 

 

हेयर फॉल

2/5
हेयर फॉल

अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल को कंट्रोल किया जा सकता है. हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए आपको नेचुरल और ताजा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए. 

 

लगाने का तरीका

3/5
लगाने का तरीका

एलोवेरा जेल को बालों में लगाना बेहद आसान है. आप पोधे से एलोवेरा जेल लें इसके बाद एलोवेरा के ऊपर की हरी पत्तियों को हटा दें. अब इस जेल को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं. 20 मिनट बाद सिंपल पानी से बाल धो लें. 

इन बातों का रखें ध्यान

4/5
इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको एलोवेरा जेल लगाने के बाद खुजली, जलन या एलर्जी जैसा महसूस होता है तो आपको तुरंत हेयर वॉश करना चाहिए. एलर्जी या जलन होने पर एलोवेरा का इस्तेमा ना करें. जरूरत से ज्यादा हेयर फॉल होने पर आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. दवाई और डाइट की मदद से हेयर फॉल को कंट्रोल किया जा सकता है. 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन/बालों से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;