गर्मियों में दही सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन अगर इसमें मोरिंगा का पाउडर मिक्स करके खाएं तो ये काफी फायदेमंद हो सकता है.
मोरिंगा पाउडर को दही में मिलाकर खाने से सेहत को कमाल के फायदे होते हैं. मोरिंगा में कैल्शियम, आयरन, विटामिन, अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम पाया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि मोरिंगा को सेवन करने का सही और असरदार तरीका क्या है.
दरअसल मोरिंगा का स्वाद काफी कड़वा और घास जैसा होता है. इसलिए आप इसमें शहद या नींबू को ऐड कर सकते हैं इसे के साथ दही में पाउडर मिक्स करके खा सकजे हैं. चलिए जानते हैं दही में मोरिंगा पाउडर मिलाकर खाने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं.
मोरिंगा पाउडर और दही दोनों में ही विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है और कई तरह के संक्रमण से बचाता है. इन दोनों में फाइबर काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसलिए ये पाचन संबंधी समस्याओं में भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
मोरिंगा में फाइबर और प्रोटीन भरपूर होता है इसलिए रोजाना दही में मोरिंगा पाउडर मिलाकर खाने से वेट लॉस करने में मदद मिलती है. इसी के साथ मोरिंगा में एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के साथ विटामिन ई भरपूर म़ात्रा में होता है जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में हेल्प करते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़