Amitabh Bachchan First Kissing Scene: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई हसीनाओं के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है. लेकिन उन्होंने अपने शुरुआती दौर में कभी भी किसिंग सीन नहीं दिया था. एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें ऐसा सीन शूट करना पड़ा और उस वक्त उनके साथ 36 साल छोटी एक्ट्रेस थीं. उनकी जोड़ी बहुत ऑड थी. बिग बी की इस फिल्म ने 10 या 15 नहीं, बल्कि 57 अवार्ड जीते थे. आइए जानते हैं कि उनकी इस फिल्म का नाम और कौन थी वो हीरोइन.
Amitabh Bachchan First Kissing Scene: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते 50 सालों से ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अब तक वह कई यादगार फिल्मों में काम कर चुके हैं. आज हम आपको बिग बी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने पहली बार किसिंग सीन दिया था और जिस हसीना के साथ उन्होंने किस किया था, वह उनसे 36 साल छोटी थी. चलिए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म.
दरअसल. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'ब्लैक'. यह फिल्म साल 2005 में आई थी. इस फिल्म में लीड रोल में रानी मुखर्जी थीं. फिल्म में रानी मुखर्जी (मिशेल) ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो नहीं देख, नहीं सुन और नहीं बोल सकती थी. तब उसकी इस जिंदगी में एक टीचर आता है, जो उसे बिना देखे, सुने और बोले सब समझना सिखाता है. वो टीचर कोई और नहीं बल्कि खुद अमिताभ बच्चन होते हैं.
इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के अलावा आयशा कपूर, शरेनाज पटे और धृतिमान चटर्जी जैसे कलाकार भी दिखेंगे. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. अमिताभ बच्चन की यह पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने को-स्टार को किस किया था. फिल्म में मिशेल (रानी मुखर्जी) अपने टीचर (अमिताभ बच्चन) से पूछती हैं कि किस का एहसास कैसा होता है. तो वो टीचर उसे किस करता है. इसके बाद दोनों के बीच रोमांटिक सीन होता है. इस फिल्म के दौरान बिग बी 63 साल के थे और रानी मुखर्जी 27 साल की थीं. इन दोनों की उम्र में बीच 36 साल का अंतर था.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'ब्लैक' ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की थी. यह फिल्म 22 करोड़ में बनी थी और इसने 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी. कमाई के मामले में फिल्म एक एवरेज मूवी थी, लेकिन फिल्म ने बहुत सारे अवॉर्ड जीते थे. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अलग-अलग अवॉर्ड शोज में करीब 57 अवार्ड जीते थे.
वहीं आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पहली पसंद नहीं थीं. फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने पहले करीना कपूर को साइन किया था. हालांकि बाद में इस फैसले को बदला गया था, क्योंकि उस वक्त बच्चन परिवार और कपूर परिवार के बीच रिश्तों में अनबन चल रही थी. बता दें कि इस फिल्म का रीमेक तुर्की में बनाया गया था. तुर्की में यह फिल्म 'बेनिम दुनयाम' के नाम से बनी थी. फिल्म 'ब्लैक' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़