Advertisement
trendingPhotos2678934
photoDetails1hindi

वो हसीना जिसने एक साल में दी 11 हिट, अमिताभ बच्चन की IAS बीवी बन चमकी किस्मत, 7 महीने थीं प्रेग्नेंट तभी हुई दर्दनाक मौत

Sooryavansham Actress Soundarya: 22 साल पहले 'सूर्यवंशम' की हीरोइन सौंदर्या की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया था. लेकिन हाल ही में ऐसा खुलासा हुआ है जिसने लोगों की सांसे अटका दी. एक व्यक्ति ने साउथ स्टार मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत की है. इन्होंने शिकायत में कहा है कि सौंदर्या की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि एक साजिश थी. इस दावे ने सभी को चौंका दिया. तो चलिए आज हम आपको इस टाइमलेस ब्यूटी के बारे में बताते हैं.

सूर्यवंशम की राधा

1/7
सूर्यवंशम की राधा

सौंदर्या का जन्म 1972 में जुलाई में कोलर डिस्ट्रिक में हुआ था. जबकि लालन पालन बेंगलुरु में हुआ. सौंदर्या ने इंटरमीडिएट के पहले साल के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और एक्टिंग का रुख किया.जिस वक्त सौंदर्या ने फिल्मी करियर की शुरुआत की वो महज 20 साल की थीं.

 

डेब्यू करते ही मचाया धमाल

2/7
डेब्यू करते ही मचाया धमाल

सौंदर्या ने मेन साउथ की हीरोइन थीं. इन्होंने 1992 में कन्नड़ फिल्म Baa Nanna Preethisu  से डेब्यू किया. इसी साल एक और फिल्म 'गंधर्व' में भी नजर आईं. जो हिट रही. करियर की शुरुआती दो फिल्में हिट होने के बाद सौंदर्या साउथ इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई थीं. जिसके बाद उन्हें लगातार कन्नड़ फिल्मों में लीड रोल के ऑफर्स मिलने लगे.

बन गई साउथ की सबसे चहेती एक्ट्रेस

3/7
बन गई साउथ की सबसे चहेती एक्ट्रेस

लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक 1993 में आई फिल्म Ponnumani  से मिला. इसमें उनके साथ कार्तिक और शिवकुमार थे. इस फिल्म के बाद सौंदर्या की गिनती साउथ सिनेमा की सबसे चहेती एक्ट्रेस के तौर पर होने लगी थी. 

एक साल में की 11 फिल्में

4/7
एक साल में की 11 फिल्में

इसके बाद Ammoru फिल्म में अवॉर्ड विनिंग काम किया. इतना ही नहीं 1995 में सौंदर्या ऐसी इकलौती हीरोइन थीं जिसकी एक साल में 11 फिल्में रिलीज हुईं. इन्होंने उस वक्त के कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया जिसमें कमल हासन, प्रभु देवा, रजनीकांत और हिंदी सिनेमाजगत के अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है.

 

बिग बी की बनी थीं हीरोइन

5/7
बिग बी की बनी थीं हीरोइन

सौंदर्या ने हिंदी सिनेमाजगत की इकलौती फिल्म में काम किया. जिसका नाम 'सूर्यवंशम' है. इसमें उनके साथ लीड रोल में अमिताभ बच्चन थे. जिनका फिल्म में डबल रोल था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने राधा नाम का ऐसा किरदार निभाया कि वो हर घर में फेमस हो गईं. अमिताभ बच्चन संग सौंदर्या की जोड़ी को खूब प्यार मिला. फिल्म में सौंदर्या की मासूमियत और सिंम्पिलिटी को लोगों ने खूब सराहा. साथ ही उनके हिंदी भाषा बोलने का स्टाइल भी लोगों को खूब भाया.

मौत के वक्त थीं प्रेग्नेंट

6/7
मौत के वक्त थीं प्रेग्नेंट

'सूर्यवंशम' फिल्म थिएटर में तो आते ही फ्लॉप हो गई थी. लेकिन टीवी पर आते ही ये फिल्म सबसे बड़ी हिट बन गई. ये फिल्म 1999 में आई थी. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. साउथ और हिंदी सिनेमाजगत में पकड़ बना चुकी इस एक्ट्रेस की लाइफ ने ऐसी करवट की वो हमेशा के लिए ओझल हो गईं. एक्ट्रेस की प्लेन क्रैश में मौत हो गई. जिस वक्त सौंदर्या की मौत हुई वो महज 31 साल की थीं. इनकी आखिरी रिलीज फिल्म Apthamitra थी. जिसके लिए इन्हें फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस कन्नड़ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 

 

प्लेन क्रेश या मर्डर?

7/7
प्लेन क्रेश या मर्डर?

सौंदर्या की निजी लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं. एक्ट्रेस ने 23 अप्रैल, 2003 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जब एक्ट्रेस की मौत हुई तो वो सात महीने प्रेग्नेंट थीं. एक्ट्रेस का निधन 17 अप्रैल, 2024 को शादी की सालगिरह से सिर्फ एक हफ्ते पहले हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस 17 अप्रैल, 2004 को अपने भाई के साथ एक राजनीतिक कैम्पेन में हिस्सा लेने के लिए जा रही थीं. लेकिन जगह पर पहुंचने से पहले ही प्लेन क्रैश हो गया था.    

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;