Advertisement
trendingPhotos2688850
photoDetails1hindi

Khatron Ke Khiladi 15: ऑफर मिलते ही अनुपमा स्टार पारस कलनावत ने शेयर की 7 फोटोज, कहा 'आगे क्या होने'

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए कंटेस्टेंट्स की खोज अब आखिरी पड़ाव पर है. हाल ही में मेकर्स ने अनुपमा में अहम किरदार निभाने वाले कलाकार पारस कलनावात को अप्रोच किया है. इसी बीच उन्होंने एक फोटोशूट करवा डाला है.

पारस कलनावत को मिला खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर

1/8
पारस कलनावत को मिला खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर

रोहित शेट्टी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी हमेशा से लोगों को खूब एंटरटेन करता आया है. जल्द ही इस शो का 15वां सीजन भी लॉन्च होने वाला है. ऐसे में मेकर्स आए दिन तमाम कलाकारों को इस शो का न्योता भेज रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने अनुपमा में अहम रोल निभा चुके एक्टर पारस कलनावत को इस शो के लिए अप्रोच किया है। शो का ऑफर मिलने की खबर के बीच ही पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. नीचे डालिए पारस की नई तस्वीरों पर एक नजर....

पारस कलनावत ने करवाया फोटोशूट

2/8
पारस कलनावत ने करवाया फोटोशूट

पारस कलनावत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए फोटोशूट की झलक दिखाई है. बीच बीच में एक्टर ने फोटोशूट के दौरान बनाए गए वीडियो को भी शेयर किया है. 

पारस ने दिखाई अपनी जबरदस्त बॉडी

3/8
पारस ने दिखाई अपनी जबरदस्त बॉडी

पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर अपनी जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें से एक में तो उनकी बॉडी देखते ही बन रही है. बता दें कि पारस फिटनेस फ्रीक हैं. 

पारस कलनावत का इंटेंस लुक

4/8
पारस कलनावत का इंटेंस लुक

इस तस्वीर में दिख रहा पारस कलनावत का इंटेंस लुक तो देखते ही बन रहा है. पारस कलनावत की नई तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

पारस कलनावत ने दिया हिंट

5/8
पारस कलनावत ने दिया हिंट

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पारस कलनावत ने एक कैप्शन दिया है. इसमें उन्होंने लिखा है, 'आपको पता है कि आगे क्या होने वाला है?' पारस के इस कैप्शन को लोग खतरों के खिलाड़ी 15 के ऑफर मिलने वाली खबर से जोड़ रहे हैं. 

पारस कलनावत की तस्वीरों पर फैंस कर रहे रिएक्ट

6/8
पारस कलनावत की तस्वीरों पर फैंस कर रहे रिएक्ट

पारस कलनावत की नई तस्वीरों पर फैंस लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक शख्स ने पारस की तस्वीरों पर कमेंट किया है, 'खतरों के खिलाड़ी 15 में आकर तो आप अच्छे अच्छों के पसीने छुड़ा दोगे सर.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'पारस आपको रोहित शेट्टी के शो में देखने के लिए एक्साइटेड हूं.'

अनुपमा में पारस कलनावत ने निभाया था ये किरदार

7/8
अनुपमा में पारस कलनावत ने निभाया था ये किरदार

वर्कफ्रंट की बात करें तो पारस कलनावत ने अनुपमा में अनुपमा के बेट समर का रोल निभाया था. झलक दिखला जा में हिस्सा लेने के लिए पारस कलनावत ने इस शो को अलविदा कहा था. इसके बाद वह कुंडली भाग्य का हिस्सा बने. 

खतरों के खिलाड़ी 15 में और कौन-कौन आएगा नजर?

8/8
खतरों के खिलाड़ी 15 में और कौन-कौन आएगा नजर?

अगर पारस कलनावत आने वाले दिनों में खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर स्वीकार कर लेंगे, तो फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा. बता दें कि इस शो के लिए अब तक एल्विश यादव, गुलकी जोशी, मल्लिका शेरावत, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग, दिग्विजय सिंह राठी, बसीर अली और ईशा सिंह के नाम सामने आ चुके हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;