Advertisement
trendingPhotos2765506
photoDetails1hindi

Mystery of Area 51: इंसानों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है अमेरिकी की ये जगह, माना जाता है एलियंस का अड्डा

Mystery of Area 51: रहस्यों से भरी पड़ी है ये दुनिया. इनमें से कुछ तो हमारे सामने आ जाते हैं लेकिन काफी सारी जगहें और राज इंसानों की पहुंच से बहुत दूर ही रखी जाती हैं. ब्रह्मांड का सबसे बड़ा रहस्य और सवाल है की क्या वाकई में एलियंस होते हैं. इस पर आज तक बहस जारी है और आज इन्हीं Aliens की रहस्यमय दुनिया कही जाने वाली Area 51 के बारे में बताएंगे.

 

क्या है एरिया 51

1/8
क्या है एरिया 51

यह जगह दक्षिणी नेवादा में एक सीक्रेट सैन्य प्रतिष्ठान है जो काफी लंबे समय से अटकलों में है. पिछले कुछ सालों से ये गोपनीयता, UFO और एलियंस जैसी कहानियों के चारों तरफ घूम रही है ये जगह. इस जगह को लेकर यह भी कहा जाता है की यहां एलियंस पर रिसर्च की जाती है. 

 

स्थापना

2/8
स्थापना

एरिया 51 नेवादा परीक्षण और प्रशिक्षण रेंज का हिस्सा है, जो लास वेगास से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है. इस बेस की स्थापना 1955 में की गई थी. कई सालों से इस जगह पर अजीबोगरीब घटनाओं के होने और देखने का दावा किया जाता रहा है. 

 

परमाणु ऊर्जा

3/8
परमाणु ऊर्जा

चर्चाओं और रहस्यों वाली ये जगह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी वायु सेना द्वारा इस्तेमाल की जाती थी. अमेरिकी सेना इस जगह को हवाई तोपखाना के रुप में करती थी. 

 

रखी जाती है निगरानी

4/8
रखी जाती है निगरानी

यह कोई ऐसी जगह नहीं जहां जब मन करे तब जाया जा सके बल्कि यह पूरी तरह आम नागरिकों के लिए पूरी तरह से बंद है और 24 घंटे निगरानी में रहती है. 

 

ये कैसा दावा

5/8
ये कैसा दावा

1980 के दशक में यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने दावा किया की अमेरिकी सरकार यहां पर बरामद एलियन यान(UFO)की जांच कर रही थी, इस दावे ने फिर से एलियंस के अस्तित्व पर बहस छेड़ दी थी. 

 

U-2 प्लेन

6/8
U-2 प्लेन

रिपोर्ट्स के अनुसार U-2 का परीक्षण करने के लिए ऐसे जगह की जरूरत थी जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस्तेमाल ना किया गया हो और आवाजाही भी कम हो. 

 

UFO की अटकलें

7/8
UFO की अटकलें

U-2 उस समय के किसी भी दूसरे विमानों की तुलना में ज्यादा ऊंचाई तक उड़ सकता था इसलिए यहां UFO होने की अटकलें तेज होने लगी.

 

अनुमति की जरूरत

8/8
अनुमति की जरूरत

यहां के कर्मचारी हवाई जहाज के जरिए यहां तक पहुंचते हैं, मैककारन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रतिबंधित टर्मिनल से उड़ान भरते हैं जिन्हें एरिया 51 के ऊपर उड़ान भरने की अनुमति है.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;