आशुतोष राणा की वो 5 फिल्में.. जिन्हें देखकर आज भी खौफ से कांप उठा है तन बदन; आज तक पैदा नहीं हुआ ऐसा कोई दूसरा विलेन
Ashutosh Rana 5 Best Movies: बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा आज अपना 57वां जन्मदिन है. उनको फिल्मी इंडस्ट्री में 29 साल से ज्यादा लंबा समय हो चुका है. उन्होंने हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल और बंगाली फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, वे कई फिल्मों में वॉयस ओवर भी कर चुके हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. आशुतोष राणा को बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन्स में से एक माना जाता है. उनके हर किरदार में अलग ही दम देखने को मिलता है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव देता है. आज हम आपको उनकी वो 5 फिल्में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आज भी देखकर डर लगता है.
आशुतोष राणा की वो 5 शानदार फिल्में
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा आज अपना 57वां जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से की थी. इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म ‘संशोधन’ से बॉलीवुड में कदम रखा. उनको फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल का लंबा समय हो चुका है और वे अब तक 70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है. इतना ही नहीं, वे इंडस्ट्री के पहले ऐसे विलने हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में हीरो से ज्यादा लाइमलाइट लूटी है.
Dushman (1998)
आज हम आपको आशुतोष राणा की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाकर हीरो की लाइमलाइट भी लूटी. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 1998 में आई फिल्म 'दुश्मन' का नाम आता है. इस फिल्म में काजोल, संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में काजोल का डबल रोल निभाया था. इस फिल्म में आशुतोष राणा ने एक खतरनाक और मानसिक रूप से बीमार इंसान का किरदार निभाया है. एक ऐसा आदमी है, जो पहले महिलाओं के साथ रेप करता है और फिर उन्हें मार डालता है.
Sangharsh (1999)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है साल 1999 में आई 'संघर्ष'. इस फिल्म में उन्होंने एक ट्रांसजेंडर विलेन का किरदार निभाया था, जो बच्चों की बली देकर अमर होना चाहता था. इस रोल को उन्होंने ऐसे निभाया था कि आज भी अगर इस फिल्म को देखने बैठे तो डर से हाथ पैर कांपने लगते हैं. उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि आज भी लोग उस डर को महसूस कर सकते हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आए थे और आशुतोष राणा ने सारी लाइमलाइट लूट ली थी. साथ ही लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी.
Badal (2000)
लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है साल 2000 में आई 'बादल'. इस फिल्म में बॉबी देओल, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में भी आशुतोष राणा ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया था. हालांकि, फिल्म में उन्होंने डीआईजी जय सिंह राणा का रोल निभाया है, जो एक बेकार और निर्दयी अधिकारी है, जो एक गांव को पूरी तरह से तबाह कर देता है. लोगों को जिंदा जला देता है. गांव वालों की जिंदगी नरक बना देता है. उनके इस किरदार में अपने अभिनय से एक बेहद खौफनाक और प्रभावशाली व्यक्तित्व को दर्शाता है, जो दर्शकों पर गहरा असर छोड़ता है.
Ab Ke Baras (2002)
चौथे नंबर पर आती है साल 2002 में आई 'अब के बरस'. इस फिल्म में आशुतोष राणा ने तेजेश्वर सिंघल नाम के एक मंत्री का किरदार निभाया है, जो सरकार में सबसे बड़े पद पर होता है. फिल्म में उनका किरदार कुछ ऐसा है कि वे दो प्रेमियों को अलग करने का कड़ा फैसला करते हैं. उनका मकसद है कि वे इन दोनों के बीच किसी भी तरह की दूरी बना दें और उनकी जोड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. इस फिल्म में अमृता राव और आर्य बब्बर कलाकार उनके साथ नजर आए थे. फिल्म में आशुतोष राणा के किरदार को काफी पसंद किया गया था.
Awarapan (2007)
आखिर में आती है साल 2007 में आई 'आवारापन'. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी, मृणालिनी शर्मा, आशीष विद्यार्थी और आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने एक बेहद खतरनाक विलेन का किरदार निभाया था, जो आज भी दर्शकों के जेहन में अपनी जगह बनाए हुए है. इस फिल्म में उन्होंने एक क्राइम गैंग के बॉस का किरदार निभाया है. फिल्म में उनका किरदार बहुत ही प्रभावशाली था, जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. आज भी उनकी इन सभी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है.