Advertisement
trendingPhotos2689078
photoDetails1hindi

भारत के इन 5 मंदिरों को बर्बाद करना चाहता था औरंगजेब, आज देखने आते हैं दुनिया भर से टूरिस्ट

Hindu Temples Demolished by Aurangzeb: मुगल शासक औरंगजेब अपने इस्लाम धर्म को फैलाने वाले सबसे तानाशाह शासकों में से एक है. इसने भारत में अपने शासन के दौरान कई बड़े हिन्दू मंदिरों को तोड़ने और इस पर मस्जिदों की स्थापना करने की कोशिश की थी. यहां आप ऐसे 5 मंदिरों के बारे में जान सकते हैं.

सोमनाथ

1/5
सोमनाथ

गुजरात में वेरावल के पास प्रभास पाटन में स्थित सोमनाथ मंदिर शिव के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है. 1665 में औरंगजेब ने इसे तबाह करने की कोशिश की थी. हालांकि यह सोमनाथ मंदिर पर पहला हमला नहीं था. 11वी शताब्दी, 1299 और 1394 में भी इसे मुसलमान शासकों ने तोड़ने की कोशिश की थी.

जगन्नाथ

2/5
जगन्नाथ

1681 में अपनी धार्मिक असहिष्णुता के लिए प्रसिद्ध औरंगजेब ने पुरी में जगन्नाथ मंदिर को तोड़ने के लिए फरमान जारी किया था.

काशी विश्वनाथ

3/5
काशी विश्वनाथ

1669 में मुगल सम्राट औरंगजेब ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर को ध्वस्त करने का आदेश दिया, और उसके स्थान पर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किया गया, जैसा कि उसके शासनकाल के विवरणों में उल्लेखित है.

कालका मंदिर

4/5
कालका मंदिर

ऐतिहासिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने दिल्ली में कालकाजी मंदिर को ध्वस्त कर वहां मस्जिद बनवाई थी.

त्रयंबकेश्वर मंदिर

5/5
त्रयंबकेश्वर मंदिर

नासिक में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर को औरंगजेब ने 1680 ई. में ध्वस्त कर दिया था और वहां एक मस्जिद बनवाकर नासिक का नाम गुलशनाबाद कर दिया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;