गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे टूरिस्ट के लिए भारत में कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं. अगर आप गर्मियों में आंध्र प्रदेश घूमने का प्लान बनाते हैं, तो यह भी आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है. बता दें कि आंध्र प्रदेश भारत का प्रमुख राज्य है और साथ ही यह टूरिज्म के लिहाज से भी काफी खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए कई शानदार हिल स्टेशन बसे हुए हैं. हम आपको इस स्टोरी में 5 ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. अगर आप आंध्र प्रदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको ये पांच हिल स्टेशन जरूर घूमने चाहिए.
आंध्र प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में प्रमुख स्थान अराकू वैली का है. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए बहुत ही खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए बड़ी तादाद में टूरिस्ट हर साल आते हैं. इसे नेचर लवर्स के काफी बेहतरीन हिल स्टेशन माना जाता है. यहां की हरी-भरी हरियाली और झरने टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यहां कॉफी के बागान भी बहुत खूबसूरत हैं. इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट्स को ट्रैकिंग का भी मजा मिलेगा.
आंध्र प्रदेश के सबसे शानदार हिल स्टेशनों में से एक हॉर्सले हिल्स बहुत ही आकर्षक है. इस हिल स्टेशन को "आंध्र का ऊटी" भी कहा जाता है. वहीं यहां के घने जंगल बहुत ही खूबसूरत हैं. आपको यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी काफी मंत्रमुग्ध करेगी. साथ ही यहां घूमने आने वाले टूरिस्ट को ट्रैकिंग के अलावा नेचर वॉक का भी बेहतरी अनुभव मिलेगा. यहां की झील भी काफी शांत और सुंदर है.
आंध्र प्रदेश के शांत और सुंदर हिल स्टेशनों का जिक्र होता है, तो लम्बासिंगी का नाम जरूर सामने आता है. यह हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है. इसे "आंध्र का कश्मीर" भी कहा जाता है. यहां की हरी-भरी पहाड़ियां और शांत वातावरण इसे एक बेहतरीन हिल स्टेशन बनाते हैं. स्ट्रॉबेरी के बागान और सेब के पेड़ आपको आकर्षित करेंगे. वहीं इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
अगर आपको प्रदेश में सुंदर, आकर्षक और बेहतरीन हिल स्टेशन की तलाश है, तो नल्लामाला हिल्स पर आपकी ये तलाश खत्म हो सकती है. दरअसल यह हिल स्टेशन प्राकृतिक रूप से भी बहुत खूबसूरत है. प्रकृति की खूबसूरती आपको अट्रैक्ट करती है. वहीं यहां के घने जंगल और सुंदर घाटियां आकर्षण का केंद्र हैं. यहां का नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व कई जीवों के लिए फेमस है. वहीं आपको जहां ट्रेकिंग का भी अनुभव मिलेगा.
आंध्र प्रदेश का गुडिसा हिल स्टेशन भी काफी खूबसूरत है. गर्मियों में अगर आप आंध्र प्रदेश घूमने का प्लान बनाते हैं, तो ये हिल स्टेशन आपके लिए काफी शानदार और आकर्षक साबित हो सकता है. इस हिल स्टेशन की खूबसूरती बहुत ही आकर्षित करने वाली है. यहां घूमना काफी यादगार रहेगा. वहीं टूरिस्ट्स को इस हिल स्टेशन पर कई एक्टिविटीज करने का भी मौका मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़