गुजरात भारत के सबसे खूबसूरत और संपन्न राज्यों में से एक है. ऐसे में यह टूरिज्म की दृष्टि से भी शानदार राज्य है. यहां घूमने के लिए आप किसी भी मौसम में प्लान बना सकते हैं. यहां घूमना आपके लिए काफी यादगार रहेगा. वहीं गुजरात जाएं तो वडोदरा शहर जरूर विजिट करें. यह ऐतिहासिक दृष्टि से भी अच्छा शहर है. यहां बड़ी तादाद में टूरिस्ट्स विजिट करते हैं. यह शहर टूरिस्ट्स के लिए बीच बहुत फेमस है. आइए जानते हैं वडोदरा की 5 शानदार जगहों के बारे में...
गुजरात के वडोदरा में घूमने की प्रमुख जगहों में लक्ष्मी विलास पैलेस का नाम शामिल है. यहां आपको कई जबरदस्त नजारे देखने को मिलेंगे. यह पैलेस बहुत फेमस है. यह पैलेस अपने अद्भुत नजारों के चलते टूरिस्ट्स को बहुत अट्रैक्ट करता है. वहीं यह पैलेस विशाल बगीचों से घिरा होने के चलते काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है.
गुजरात के वडोदरा में घूमने के दौरान आप सूर्य मंदिर घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. यह प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है. यह मंदिर काफी विशाल है. यह मंदिर विशाल होने के चलते श्रद्धालुओं के बीच काफी प्रसिद्ध है. वहीं यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माना जाता है.
गुजरात के वडोदरा में घूमने के लिए सयाजी बाग चिड़ियाघर भी है. यह टूरिस्ट्स के लिए बहुत ही शानदार है. यह चिड़ियाघर टूरिस्ट को प्राकृतिक खूबसूरती के चलते भी बहुत पसंद आता है. यहां आपको कई जीव जैसे भालू, बंदर और शेर आदि देखने को मिलेंगे. इस चिड़ियाघर में घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
गुजरात के वडोदरा की ट्रिप के दौरान आप महाराजा फतेह सिंह संग्रहालय की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. यह म्यूजियम काफी ऐतिहासिक है. दरअसल आपको यहां कई ऐतिहासिक जानकारियां मिलेंगी. इस म्यूजियम में टूरिस्ट्स को कई शाही वस्तुएं देखने को मिलेंगी. साथ ही आप इतिहास से जुड़ी कई ऐसी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं, जो बहुत कम ज्ञात हैं.
गुजरात के वडोदरा में घूमने के लिए एक ऐसा मंदिर भी है, जो बहुत ही आकर्षित करता है. दरअसल इसे ईएमई मंदिर कहा जाता है. यह मंदिर रात में आपको एकदम जगमगाता हुआ दिखाई देगा. इसका अनोखा डिजाइन यहां घूमने आने वाले लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है. इसका निर्माण करीब 1966 में हुआ था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़