रिलायंस डिजिटल पर एसी पर अच्छे डिस्काउंट्स मिल रहे हैं. यहां पर गोदरेज, बीपीएल, ओनिडा और एयर के एसी काफी सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. अधिकतर लोग 1.5 टन वाले एसी को ही प्रिफर करते हैं. यहां आपको ऑप्शन्स बताते हैं...
इस एसी की MRP ₹46,999 है, लेकिन रिलायंस डिजिटल पर 30 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसको आप ₹32,999 में खरीद सकते हैं. यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी ज्यादा बिजली खर्च नहीं करता है.
गोदरेज काफी भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है. इसके 1.5 टन वाले एसी की MRP ₹45,900 है, लेकिन 28 परसेंट डिस्काउंट के साथ ₹32,990 में मिल रहा है. यह 5 इन 1 कनवर्टेबल इनवर्टर के साथ आता है.
BPL का ये एसी काफी पॉपुलर है. इसको 2025 में ही लॉन्च किया गया है. वैसे तो इसकी MRP ₹46,700 है, लेकिन रिलायंस डिजिटल पर ₹31,990 में मिल रहा है.
Onida 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को 30 हजार से कम में खरीदा जा सकता है. वैसे त इसकी MRP ₹45,900 है, लेकिन रिलायंस डिजिटल पर ₹29,990 में खरीद सकते हैं. इस एसी पर 35 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़