Advertisement
trendingPhotos2757972
photoDetails1hindi

अमरावती के पास बसा ये हिल स्टेशन है बहुत ही खूबसूरत, गर्मियों में घूमने के लिए है एकदम परफेक्ट

महाराष्ट्र घूमने के लिहाज से बहुत ही खूबसूरत राज्य है. जहां आप महाराष्ट्र के अमरावती में भी घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. दरअसल अमरावती बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है. इसके साथ ही आप अमरावती के पास बसे एक हिल स्टेशन की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं.

1/6

गर्मियों में अगर आपको घूमने की प्लानिंग करनी है, तो अमरावती बेस्ट है. दरअसल अमरावती महाराष्ट्र का प्रमुख हिस्सा है. महाराष्ट्र के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में अमरावती शामिल है. यहां आपको गर्मियों में घूमने का अलग ही मजा मिलेगा. साथ ही अमरावती के पास में ही बसे एक हिल स्टेशन पर भी आपको घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए. दरअसल अमरावती के पास बसा यह हिल स्टेशन चिखलदरा हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है. 

चिखलदरा हिल स्टेशन

2/6
चिखलदरा हिल स्टेशन

गर्मियों में अमरावती के पास घूमने के लिए चिखलदरा हिल स्टेशन बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए जन्नत से कम नहीं है. यहां के हर एक दृश्य बहुत ही आकर्षित करने वाले हैं. यहां घूमने का अलग ही मजा मिलेगा. दरअसल चिखलदरा हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से यहां घूमने आने वाले हर टूरिस्ट को आकर्षित करता है. अगर आपको गर्मियों में घूमना है, तो ये आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

प्राकृतिक खूबसूरती

3/6
प्राकृतिक खूबसूरती

चिखलदरा हिल स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती भी जबरदस्त है. दरअसल यहां घूमने के लिए हर साल बड़ी तादाद में टूरिस्ट्स आते हैं. वहीं यहां के नजारे उन्हें दीवाने बनाते हैं. इस हिल स्टेशन की हरियाली और दृश्य बहुत ही अट्रैक्टिव हैं. यहां टूरिस्ट्स को हरे-भरे कॉफी बागान मिलेंगे. ऐसे में अगर आप नेचर लवर्स हैं, तो आपको अमरावती के पास बसे इस हिल स्टेशन की ट्रिप का प्लान जरूर बनाना चाहिए.

 

हिल स्टेशन का पौराणिक महत्व

4/6
हिल स्टेशन का पौराणिक महत्व

चिखलदरा हिल स्टेशन का पौराणिक महत्व भी है. यह महत्व काफी दिलचस्प इसलिए भी हो जाता है, क्योंकि इसका जिक्र महाभारत काल में मिलता है. उस वक्त इसका नाम भी अलग हुआ करता था. हिंदू महाकाव्य महाभारत के अनुसार यहीं पर भीम ने कीचक का वध किया था. ऐसे में यह हिल स्टेशन पौराणिक रूप से बहुत प्रसिद्ध है. इसे पहले कीचकदरा के नाम से जाना जाता था.

टाइगर रिजर्व भी बेहतरीन

5/6
टाइगर रिजर्व भी बेहतरीन

चिखलदरा हिल स्टेशन की ट्रिप टूरिस्ट्स के लिए काफी यादगार हो सकती है, अगर वो टाइगर रिजर्व भी विजिट करें. दरअसल इसके खूबसूरत जंगलों और टाइगर रिजर्व को देखकर टूरिस्ट्स मंत्रमुग्ध होते हैं. यहां आपको कई ऐसे जीव भी मिलेंगे, जो काफी दुर्लभ हैं. यहां कई जीव जैसे बाघ, तेंदुआ, भालू, सांभर, जंगली सूअर और जंगली कुत्ते देखने को मिलते हैं.

कई खूबसूरत जगहें

6/6
कई खूबसूरत जगहें

टूरिस्ट्स के लिए चिखलदरा हिल स्टेशन की कई खूबसूरत जगहें भी बहुत फेमस हैं. दरअसल पहले आप इस हिल स्टेशन की नेचुरल ब्यूटी को भरपूर एंजॉय करें. वहीं आप इसके बाद पंचबोल पॉइंट, देवी पॉइंट और सनसेट पॉइंट जैसी जगहों पर विजिट करें. इसके अलावा यहां गाविलगढ़ किला और नरनाला किला, भीमकुंड, कलापानी झील और बिर झील भी बहुत फेमस है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;