Advertisement
trendingPhotos2757226
photoDetails1hindi

लुधियाना के पास बसे इस हिल स्टेशन पर विदेशों से घूमने आते हैं लोग, गर्मियों में मिलते हैं जन्नत वाले नजारे

पंजाब का लुधियाना शहर सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि कई ऐतिहासिक जगहों के लिए भी फेमस है. यहां आपको कई अद्भुत और आकर्षक दृश्य देखने को मिलेंगे. वहीं आप पास में ही बसे एक खास हिल स्टेशन की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं.

1/6

गर्मियां जैसे- जैसे बढ़ती जा रही हैं, वैसे ही लोगों का हिल स्टेशनों पर घूमने का प्लान बन रहा है. दरअसल हिल स्टेशन टूरिस्ट्स को ना सिर्फ शानदार नजारे देते हैं, बल्कि ठंडक का भी एहसास कराते हैं. अगर आप इस मौसम में घूमने की सोच रहे हैं, तो पंजाब का लुधियाना आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. दरअसल लुधियाना कई शानदार जगहों के लिए फेमस है. वहीं जब आप लुधियाना घूम लें, तो पास में ही बसे एक हिल स्टेशन की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं, जिसे परवाणू हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है.

परवाणू हिल स्टेशन

2/6
परवाणू हिल स्टेशन

गर्मियों में टूरिस्ट्स के घूमने के लिए परवाणू हिल स्टेशन बहुत ही शानदार और बेहतरीन विकल्प है. लुधियाना के पास बसे इस हिल स्टेशन की खूबसूरती की तारीफ आस पास के राज्यों में भी है. यही कारण है कि यहां बड़ी तादाद में लोग घूमने के लिए भी आते हैं. लुधियाना के पास बसे इस हिल स्टेशन की गिनती बेहतरीन और आकर्षक हिल स्टेशनों में होती है. लुधियाना से परवाणू हिल स्टेशन करीब 141.7 किमी की दूरी पर बसा हुआ है.

प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर

3/6
प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर

परवाणू हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है. इस हिल स्टेशन के आकर्षक नजारों को देखने के लिए दूर- दूर से पर्यटक घूमने आते हैं. इस हिल स्टेशन की हरियाली आपको मंत्रमुग्ध करेगी. वहीं यह हिल स्टेशन आपको इसलिए भी आकर्षित करेगा, क्योंकि यहां आपको कई जगह ऐसा लगेगा जैसे बादल बहुत नजदीक हैं. परवाणू हिल स्टेशन के हर एक दृश्य बहुत शानदार हैं.

केबल कार की सवारी

4/6
केबल कार की सवारी

परवाणू हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए कई एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है. यहां आपको केबल कार की सवारी करने का भी मौका मिलेगा. दरअसल इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट बड़ी तादाद में केवल कार की सवारी करने के लिए भी विजिट करते हैं. ऐसे में यह हिल स्टेशन केबल कार के लिए भी बहुत फेमस है. इस दौरान आपको पूरे हिल स्टेशन और आस पास के बेहतरीन नजारे देखने को मिलेंगे.

ट्रैकिंग का मजा

5/6
ट्रैकिंग का मजा

लुधियाना के पास बसे इस परवाणू हिल स्टेशन पर टूरिस्ट्स को सिर्फ केबल कार ही नहीं बल्कि ट्रैकिंग का भी काफी मजा मिलेगा. यह हिल स्टेशन ट्रैकिंग लवर्स के लिए भी बेस्ट है. यहां घूमने का प्लान बना रहे टूरिस्ट्स को ट्रैकिंग का भी अनुभव मिलेगा और इस दौरान वह बारीकी से इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को निहार सकेंगे. यहां की शानदार ट्रैकिंग आपको उम्र भर याद रहेगी. 

फलों के बागों से गुलजार हिल स्टेशन

6/6
फलों के बागों से गुलजार हिल स्टेशन

परवाणू हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए सिर्फ कई आकर्षक जगहों और एक्टिविटीज के चलते ही फेमस नहीं है, बल्कि इस हिल स्टेशन पर आपको कई फलों के बाग भी देखने को मिलेंगे. यह हिल स्टेशन फलों के बागों से गुलजार है. इस ही स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती बहुत ही लुभाने और आकर्षित करने वाली है. यहां के फलों के बागान बहुत बड़े- बड़े हैं, जो आपको खूब अट्रैक्ट करेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;