Advertisement
trendingPhotos2759860
photoDetails1hindi

मिजोरम के पास बसा ये हिल स्टेशन है जन्नत जितना खूबसूरत, गर्मियों में दूर- दूर से घूमने आते हैं टूरिस्ट्स

मिजोरम भारत के खूबसूरत और प्रमुख राज्यों में से एक है. यहां हर साल बड़ी तादाद में लोग घूमने आते हैं. अगर आप भी मिजोरम घूमने की सोच रह हैं, तो आपको इस राज्य का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन भी विजिट करना चाहिए, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए बेस्ट रहेगा.

1/6

गर्मियों में अगर आपका भी घूमने का प्लान है, तो आप मिजोरम की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दरअसल मिजोरम भारत का एक प्रमुख राज्य है. ऐसे में यहां घूमने के लिए हर साल टूरिस्ट आते हैं. यह राज्य अपनी खूबसूरती के चलते टूरिस्ट्स के लिए काफी शानदार रहा है. वहीं यहां का एक आकर्षक हिल स्टेशन भी है, जो हर टूरिस्ट को भाता है. अगर आप बदलते मौसम में मिजोरम के आइजोल हिल स्टेशन पर विजिट करते हैं, तो ये आपके लिए काफी यादगार ट्रिप साबित होगी...

 

आइजोल हिल स्टेशन

2/6
आइजोल हिल स्टेशन

गर्मियों में टूरिस्ट के लिए मिजोरम का एक हिल स्टेशन बहुत ही शानदार साबित होगा. दरअसल इस हिल स्टेशन का नाम आइजोल हिल स्टेशन है. यहां घूमना आपके लिए काफी यादगार रहेगा. यह हिल स्टेशन कई वजह से टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. इसकी प्राकृतिक खूबसूरती आपको अट्रैक्ट करेगी. वहीं यहां घूमने के लिए सिर्फ आसपास के राज्यों से ही नहीं=बल्कि कई अन्य देशों से भी पर्यटक आते हैं.

शांत नेचर

3/6
शांत नेचर

आइजोल हिल स्टेशन सिर्फ मिजोरम की राजधानी ही नहीं, बल्कि इसके साथ-साथ एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. यह हिल स्टेशन ऊंचे-नीचे हरे-भरे पहाड़ों और गहरी घाटियों से घिरा होने के चलते और भी ज्यादा सुंदर लगता है. इस शांत और सुरम्य नेचर की ओर टूरिस्ट्स काफी अट्रैक्ट होते हैं. यहां आप शहर की भीड़ भाड़ से दूर खूबसूरत नजारा मिलेगा. यहां आप शांति और सुकून महसूस करेंगे.

कई पर्यटन स्थल

4/6
कई पर्यटन स्थल

आइजोल हिल स्टेशन और इसके आसपास कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज मौजूद हैं. प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में सोलोमन मंदिर स्थित है. वहीं डर्टलांग हिल्स पूरे शहर के मनोरम दृश्यों को निहारने के लिए फेमस है. जहां रेइक पर्वत, फालकन त्लांग और ह्मुइफांग जैसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. यानी की आपको यहां के अद्भुत, ऐतिहासिक और शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे.

एडवेंचर के लिए भी बेस्ट

5/6
एडवेंचर के लिए भी बेस्ट

यह हिल स्टेशन टूरिस्ट के बीच एडवेंचर के लिए भी बेस्ट है. दरअसल इस हिल स्टेशन के हर एक दृश्य ना सिर्फ खूबसूरत बल्कि आकर्षक भी हैं. जहां आपको कई एडवेंचर एक्टिविटीज का मौका मिलेगा. दरअसल टूरिस्ट्स यहां ट्रेकिंग, हाइकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां की एक्टिविटीज और प्राकृतिक खूबसूरती आपको अट्रैक्ट करेंगी.

प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर

6/6
प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर

टूरिस्ट्स के लिए आइजोल हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है. यह आपको कई बेहतरीन और आकर्षक नजारे देगा. यहां घूमना आपके लिए यादगार रहेगा. यहां की हरियाली भी बहुत खुबसूरत है. प्रकृति के बीच रहना आपको शांति और सुकून का भी एहसास कराएगा. यहां के हर नजारे को देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;