Advertisement
trendingPhotos2746654
photoDetails1hindi

Shimla से महज 42 किमी दूर है हिमाचल का ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड पर जरूर बनाएं यहां जानें का प्लान

Himachal Pradesh: गर्मियों के मौसम में लोग छुट्टी का इंतजार करते हैं की किसी अच्छी जगह पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकें. आज हम आपको शिमला से 42 किमी दूर सोलन में घूमने की जगहों के बारे में बताएंगे जिसे प्यार से मशरुम सिटी के नाम से भी जाना जाता है. 

 

सोलन में घूमने की जगहें

1/6
सोलन में घूमने की जगहें

सोलन में बहुत सारी घूमने की जगहें हैं जहां पर आप अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जा सकते हैं. आज हम आपको भारत की मशरुम राजधानी कही जाने वाली Solan में घूमने की जगहों के बारे में बताएंगे. यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां बिताए पल आप कभी भूलना नहीं चाहेंगे. 

 

सोलन हेरिटेज मार्केट

2/6
सोलन हेरिटेज मार्केट

सोलन हेरिटेज मार्केट स्थानीय शिल्पकला पसंद करने वालों के लिए बहुत ही अच्छी जगह हो सकती है जहां जाकर आप एंटीक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं. 

 

जटोली शिव मंदिर

3/6
जटोली शिव मंदिर

पहाड़ी की चोटी पर स्थित यह बहुत ही भव्य और शानदार मंदिर है जिसका नाम भगवान शिव की लंबी जटा से पड़ा है. इसे Asia का सबसे ऊंचा शिव मंदिर भी माना जाता है. 

 

दरलाघाट

4/6
दरलाघाट

यह जगह एक Wildlife Sanctuary है जहां आपको तेंदुए, काले भालू, सांभर और भौंकने वाले हिरण जैसी कई वन्यजीव प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं. यह शिमला से लगभग 43 किमी दूर है. 

 

शूलिनी माता मंदिर

5/6
शूलिनी माता मंदिर

शूलीनी माता को मां दुर्गा का अवतार माना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है की सोलन शहर का नाम माता शूलीनी के नाम पर ही रखा गया है. त्यौहार के दिनों में, खास तौर पर शूलिनी मेले के दौरान मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है.

 

डगशाई सेंट्रल जेल

6/6
डगशाई सेंट्रल जेल

इस जेल का निर्माण 1847 में किया गया था. इस इमारत में 54 छोटी-छोटी कोठरियां हैं. अंडमान में सेलुलर जेल के अलावा, यह एकमात्र अन्य भारतीय संग्रहालय है जो कभी जेल हुआ करता था. यह सोलन से 11 किमी दूर है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;