भारत घूमने के लिहाज से शुरुआत से ही बहुत खास रहा है. यहां घूमने के लिए विदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. हालांकि आज हम आपको केरल के बार में बताएंगे, जो भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य है. इस राज्य की खूबसूरती को बढ़ाने वाले हिल स्टेशन भी बहुत जबरदस्त हैं. अगर आप गर्मियों में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो केरल के 5 हिल स्टेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं. यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से आपको अट्रैक्ट करेंगे. आइए जानते हैं केरल के आकर्षक 5 हिल स्टेशनों के बारे में...
केरल का सबसे फेमस हिल स्टेशन मुन्नार है. यह अपने हरी-भरी चाय के बागानों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इस हिल स्टेशन की शांत बड़ियां, धुंध से ढके पहाड़ और ठंडी हवा टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए जबरदस्त हैं. वहीं आप यहां अनायिरंगल बांध, एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, मट्टुपेट्टी बांध और डेयरी फार्म, टॉप स्टेशन, चाय संग्रहालय और अट्टुकड झरने जैसी कई आकर्षक जगहें घूम सकते हैं. साथ ही आपको यहां ट्रेकिंग और बोटिंग का भी मजा मिलेगा.
केरल का वायनाड हिल स्टेशन भी जबरदस्त है. यह हिल स्टेशन हरी-भरी पहाड़ियों, घने जंगलों के साथ ही झरनों और ऐतिहासिक गुफाओं के लिए फेमस है. यहां आपको एडक्कल गुफाएं, सोचीपुरा झरने, कुरुवा द्वीप, चेम्बरा पीक, बाणासुर सागर बांध और मीनमुट्टी झरने देखने को मिलेंगे. साथ ही आप यहां ट्रेकिंग, कैंपिंग और बोटिंग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.
केरल के पश्चिमी घाट में स्थित थेक्कडी बहुत ही जबरदस्त हिल स्टेशन है. इस हिल की नेचुरल ब्यूटी बहुत अट्रैक्टिव है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. यहां का पेरियार वन्यजीव अभयारण्य टूरिस्ट्स के लिए हाथियों, बाघों, विभिन्न प्रकार के पक्षियों और अन्य वन्यजीवों को देखने के लिए भी प्रसिद्ध है. साथ ही आपको यहां पेरियार झील में नाव की सवारी, पेरियार वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी, कथकली प्रदर्शन और कलारीपयट्टू (मार्शल आर्ट) जैसी एक्टिविटीज का भी अनुभव मिलेगा.
केरल घूमने के दौरान आप वागामोन की विजिट का प्लान भी कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसकी अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती, हरी-भरी घाटियां, झरनों और रोमांचक एक्टिविटीज आपको आकर्षित करेंगी. यहां आप पाइन के जंगल, मरमाला झरने, थंगल हिल, कुरिशुमाला जैसी जगहें घूम सकते हैं. साथ ही टूरिस्ट्स को यहां पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज भी मिलेंगी.
केरल का पोनमुडी एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन अपनी धुंध से ढकी पहाड़ियों, घने जंगलों, घुमावदार रास्तों और ठंडी हवा के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहां आपको गोल्डन वैली, अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व, मीनमट्टी झरने और कोइक्कल पैलेस जैसे कई टूरिस्ट प्लेसेज मिलेंगे. साथ ही आपको ट्रेकिंग, प्रकृति की सैर और फोटोग्राफी जैसी एक्टिविटीज का भी मौका मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़