मॉनसून की दस्तक से पहले अगर आपका घूमने का प्लान बन रहा है तो आप पंजाब की विजिट कर सकते हैं. दरअसल इस राज्य का मोहाली शहर बहुत खूबसूरत है. ऐसे में आप अपनी पत्नी के साथ यहां की कई जगहों पर घूमें. हालांकि आप इसके बाद पास बसे 5 हिल स्टेशनों की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं.
मोहाली के शानदार नजारों के बाद आप घूमने के लिए पास में ही बसे कसौली हिल स्टेशन की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. यह एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है. इसलिए आपको यहां शांति और सुकून का भी एहसास होगा. यहां के देवदार के जंगल और मनोरम दृश्य काफी अट्रैक्टिव हैं. यहां घूमने के लिए मंकी पॉइंट, क्राइस्ट चर्च, सनसेट पॉइंट जैसी कई जगहें हैं.
मॉनसून में टूरिस्ट्स के लिए पहाड़ों की रानी" के नाम से मशहूर शिमला हिल स्टेशन भी काफी खास है. अपनी पत्नी के साथ आप भारत के सबसे ज्यादा फेमस हिल स्टेशनों में से एक शिमला की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इस हिल स्टेशन की कई ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर और संग्रहालय जबरदस्त हैं. साथ ही यहां स्कीइंग के अलावा टॉय ट्रेन की सवारी का लुफ्त उठाना ना भूलें.
मोहाली के पास "भारत की मशरूम सिटी" के नाम से फेमस सोलन हिल स्टेशन भी आपकी ट्रिप को शानदार बना सकता है. दरअसल यहां के देवदार के जंगल, शांत वातावरण और कई आकर्षक मंदिर आपको बेहद पसंद आएंगे. मॉनसून में घूमने के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.
मोहाली के पास हिमाचल प्रदेश का एक शांत और खूबसूरत बड़ोग हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, शांत वातावरण और ऐतिहासिक टॉय ट्रेन स्टेशन के लिए फेमस है. नेचर लवर्स के लिए यह हिल स्टेशन बहुत खास है. यहां टॉय ट्रेन की सवारी के साथ नेचर वॉक का भी अनुभव मिलेगा.
अगर आप बीबी के साथ ट्रैकिंग, घुड़सवारी, रॉक क्लाइम्बिंग और कैंपिंग जैसी कई एक्टिविटीज इंजॉय करना चाहते हैं तो आपको चैल हिल स्टेशन जरूर घूमना चाहिए. यहां घूमने के दौरान आप कई शानदार नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़