गर्मियों में घूमने के लिए हिल स्टेशन एकदम परफेक्ट होते हैं. हालांकि आप इस मौसम में पंजाब की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. पंजाब भारत का बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां आपको कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज मिलेंगे. पंजाब का मोहाली शहर भी आपको काफी अट्रैक्ट करेगा. यहां के हर एक दृश्य काफी शानदार हैं. अगर आपको गर्मियों में मोहाली घूमना है, तो पास बसे 5 हिल स्टेशन आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. आइए जानते हैं मोहाली के पास बसे 5 अद्भुत हिल स्टेशनों के बारे में...
मोहाली घूमने के पास आप पास में ही बसे कसौली हिल स्टेशन की ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. यह एक एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है. यहां आपको ब्रिटिश काल की वास्तुकला के साथ ही देवदार के जंगल और मनोरम दृश्य भी अट्रैक्ट करेंगे. भीड़ कम होने के चलते आप यहां शांति और सुकून भी महसूस करेंगे. साथ ही आप यहां मंकी पॉइंट, क्राइस्ट चर्च, सनसेट पॉइंट विजिट कर सकते हैं. यहां बर्डवॉचिंग, फोटोग्राफी सहित कई एक्टिविटीज भी करने को मिलेंगी.
गर्मियों में टूरिस्ट्स के लिए पहाड़ों की रानी" के नाम से मशहूर शिमला हिल स्टेशन भी जबरदस्त है. यह भारत के सबसे ज्यादा फेमस हिल स्टेशनों में से एक है. यहां बड़ी दूर- दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यह हिल स्टेशन मॉल रोड, रिज और टॉय ट्रेन के लिए फेमस है. यहां आपको कई ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर और संग्रहालय मिलेंगे. यहां आप स्कीइंग के अलावा टॉय ट्रेन की सवारी का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
मोहाली के पास घूमने के लिए "भारत की मशरूम सिटी" के नाम से फेमस सोलन हिल स्टेशन भी जबरदस्त है. यह हिल स्टेशन काफी सुंदर है. यहां मशरूम की खेती खूब होती है. इस हिल स्टेशन पर आपको देवदार के जंगल, शांत वातावरण और कई आकर्षक मंदिर मिलेंगे. यहां के दृश्य बहुत ही आकर्षक है. गर्मियों में घूमने के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.
मोहाली के पास हिमाचल प्रदेश का एक शांत और खूबसूरत बड़ोग हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, शांत वातावरण और ऐतिहासिक टॉय ट्रेन स्टेशन के लिए फेमस है. नेचर लवर्स के लिए यह हिल स्टेशन बहुत खास है. यहां टॉय ट्रेन की सवारी के साथ नेचर वॉक का भी अनुभव मिलेगा.
मोहाली के पास बसा चैल हिल स्टेशन भी बहुत जबरदस्त है. यहां के कई आकर्षक नजारे देखने लायक हैं. अगर आप गर्मियों में घूमने की सोच रहे हैं, तो ये हिल स्टेशन आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा. इस हिल स्टेशन के दृश्य बहुत ही आकर्षक हैं. यहां कई एक्टिविटीज का भी मौका मिलेगा. यहां आप ट्रैकिंग, घुड़सवारी, रॉक क्लाइम्बिंग और कैंपिंग जैसी कई एक्टिविटीज कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़