महाराष्ट्र में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए कई जबरदस्त और शानदार शहर बसे हुए हैं. हालांकि नवी मुंबई आपके लिए काफी शानदार रह सकता है. दरअसल नवी मुंबई टूरिस्ट्स के लिए काफी अच्छा शहर है. यहां घूमने के लिए कई जगहें मौजूद हैं. वहीं गर्मियों में टूरिस्ट का मन हिल स्टेशन घूमने का होता है. अगर नवी मुंबई घूमने के दौरान आपका मन भी हिल स्टेशन की ट्रिप का बनता है, तो नवी मुंबई के पास में ही कई बेहतरीन हिल स्टेशन बसे हुए हैं. हम आपको नवी मुंबई के पास बसे 5 अद्भुत हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे...
टूरिस्ट्स के लिए नवी मुंबई के पास बहुत ही शानदार हिल स्टेशन बसा हुआ है. दरअसल इस हिल स्टेशन का नाम लोनावाला हिल स्टेशन है. आपको यहां एक से बढ़कर एक अद्भुत और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. यह टूरिस्ट के लिए काफी बेहतरीन है. यहां आपको प्राकृतिक खूबसूरती काफी आकर्षित करेगी. वहीं अगर दूरी की बात करें, तो यह नवी मुंबई से करीब 62 किमी की दूरी पर मौजूद है.
महाराष्ट्र में बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों में शामिल माथेरान आज भी टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है. दरअसल यह हिल स्टेशन सभी को काफी अट्रैक्ट करता है. यहां के हर भरे नजारे साल भर के लिए आपको ट्रिप को यादगार और आकर्षक बना सकते हैं. वहीं यहां आपको कई एवटीविटीज का भी मजा मिलेगा. इसकी दूरी नवी मुंबई से लगभग 61.1 किमी है.
नवी मुंबई घूमने जाएं तो पास बसे कर्जत हिल स्टेशन की ट्रिप भी कर सकते हैं. यहां आपको एक से बढ़कर एक अद्भुत जगहें देखने को मिलेंगी. साथ ही यहां के प्राकृतिक दृश्य आपको मंत्रमुग्ध करेंगे. टूरिस्ट्स के लिए इस हिल स्टेशन पर करने के लिए कई एक्टिविटीज भी हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए फायदेमंद है. इसकी दूरी नवी मुंबई से लगभग 41 किमी है.
नवी मुंबई के पास सबसे आकर्षक हिल स्टेशन में से एक खंडाला हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. अगर आपका यहां घूमने का प्लान है, तो ये आपके लिए काफी यादगार रहेगा. दरअसल प्रकृति की गोद में बैठा ये हिल स्टेशन टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां के हर दृश्य बहुत ही लुभावने हैं. वहीं यहां टूरिस्ट्स को कई एक्टिविटीज का भी मौका मिलेगा. इसकी दूरी नवी मुंबई से करीब 62.9 किमी है.
नवी मुंबई के पास इगतपुरी हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन आकर्षण का प्रमुख केंद्र होने के साथ ही काफी खूबसूरत भी है. यहां हर साल बड़ी संख्या में यहां टूरिस्ट्स घूमने के लिए आते हैं. यहां का मौसम भी काफी ठंडा है. ऐसे में गर्मियों में यहां घूमना काफी यादगार रहेगा. वहीं यहां के प्राकृतिक दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर सकते हैं. वहीं इस हिल स्टेशन की दूरी करीब 121 किमी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़