Advertisement
trendingPhotos2756491
photoDetails1hindi

तमिलनाडु के ये 5 हिल स्टेशन हैं गर्मियों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट, नजारे ऐसे कि वापस लौटने का नहीं करेगा मन

तमिलनाडु बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक राज्य है. यहां सिर्फ आस पास के राज्यों ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं. दरअसल तमिलनाडु के 5 हिल स्टेशन बहुत फेमस है. आप गर्मियों ने यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.

1/6

गर्मियों में घूमने का असली मजा हिल स्टेशनों पर आता है. यही कारण है कि इस मौसम में लोग सबसे ज्यादा हिल स्टेशनों पर भी घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी यही प्लान बन रहा है, तो आपके लिए तमिलनाडु एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है. दरअसल तमिलनाडु टूरिज्म के लिहाज से बेहतरीन राज्य है. यहां हर मौसम में दूर दूर से टूरिस्ट्स घूमने के लिए आते हैं. आपको गर्मियों में तमिलनाडु के 5 बेहद खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशनों पर घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

 

ऊटी हिल स्टेशन

2/6
ऊटी हिल स्टेशन

तमिलनाडु भारत का प्रमुख राज्य है. वहीं यहां का ऊटी हिल स्टेशन बहुत ही जबरदस्त और आकर्षक है. यहां आपको कई बेहतरीन और आकर्षक टूरिस्ट प्लेसेज मिलेंगे. दरअसल गर्मियों में यह ऊटी घूमना टूरिस्ट्स के लिए यादगार रहता है. यहां की हरी-भरी पहाड़ियां और घने जंगल बहुत फेमस हैं. आपको यहां ट्रेकिंग के अलावा कैंपिंग और बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं. यहां की झीलें भी बहुत सुंदर हैं.

कोडाइकनाल हिल स्टेशन

3/6
कोडाइकनाल हिल स्टेशन

गर्मियों में तमिलनाडु का कोडाइकनाल हिल स्टेशन भी घूमने के लिए बहुत खास है. इस हिल स्टेशन की ट्रिप के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. इस हिल स्टेशन की हरी भरी चोटियां, घने जंगल, इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं. अगर आप गर्मियों में घूमने की सोच रहे हैं, तो कोडाइकनाल हिल स्टेशन बेस्ट रहेगा. यहां के हर एक दृश्य लुभावने हैं.

कुन्नूर हिल स्टेशन

4/6
कुन्नूर हिल स्टेशन

तमिलनाडु का खूबसूरत कुन्नूर हिल स्टेशन एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए बेस्ट है. दरअसल यहां आपको जबरदस्त नजारे देखने को मिलेंगे. इस हिल स्टेशन के आकर्षक और शानदार नजारे आपकी ट्रिप को यादगार भी बना सकते हैं. अगर पहाड़ों, झीलों और झरनों के नजारे देखने हैं, तो आप यहां विजिट कर सकते हैं. यह हिल कई एक्टिविटीज से भी भरपूर है.

 

यरकौड हिल स्टेशन

5/6
यरकौड हिल स्टेशन

तमिलनाडु के खूबसूरत हिल स्टेशनों में यरकौड हिल स्टेशन भी है. अगर आपको गर्मियों में घूमना है, तो ये हिल स्टेशन बहुत ही शानदार है. यहां की हरी भरी घाटियां और वॉटरफॉल आपको मंत्रमुग्ध करेंगे. साथ ही यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी लाजवाब है. ऐसे में आप यहां भी विजिट का प्लान बना सकते हैं. यह ट्रिप आपके लिए यादगार हो सकती है.

कोटागिरी हिल स्टेशन

6/6
कोटागिरी हिल स्टेशन

तमिलनाडु घूमने के दौरान अगर आपको प्राकृतिक खूबसूरती और झीलों के नजारे देखने हैं, तो कोटागिरी हिल स्टेशन की ट्रिप का प्लान भी बना सकते हैं. दरअसल यह हिल स्टेशन कई जबरदस्त नजारों के चलते टूरिस्ट को बहुत पसंद आता है. यहां घूमना गर्मियों में आपके लिए यादगार बन जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;