महाराष्ट्र घूमना टूरिस्ट्स के लिए काफी यादगार होता है, क्योंकि यहां का मौसम गर्मियों से राहत दिलाने में मदद करता है. यह के हिल स्टेशन बहुत ही जबरदस्त है. ऐसे में आप गर्मियों में घूमने के लिए महाराष्ट्र की ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. जहां आपको ठाणे जरूर घूमना चाहिए. यह शहर कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज के चलते फेमस है. जहां आप ठाणे की विजिट के बाद पास ही में बसे 5 हिल स्टेशनों की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. अगर आपको गर्मियों में घूमना है, तो आइए देखते हैं ठाणे के पास बसे 5 खूबसूरत हिल स्टेशनों को...
ठाणे की विजिट के बाद अगर आप पास बसे किसी हिल स्टेशन पर घूमना चाहते हैं, तो आपको माथेरान की ट्रिप का प्लान जरूर बनाना चाहिए. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए बहुत बेहतरीन है. यहां आपको कई अद्भुत और आकर्षक दृश्य मिलेंगे. यहां के घने जंगल और शानदार घाटियों और पहाड़ियों का नजारा आकर्षक है. यहां आपको लॉर्ड पॉइंट, पैनोरमा पॉइंट, शार्लोट झील, इको पॉइंट, मंकी पॉइंट और प्रबलगढ़ किला जैसी कई जगहें मिलेंगी. वहीं आप टॉय ट्रेन की सवारी का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे के पास घूमने के लिए खंडाला भी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन अपने शांत और बेहतरीन वातावरण के लिए फेमस है. इस हिल स्टेशन की गहरी घाटियां, हरे-भरे पहाड़ और झरने टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यहां आपको ड्यूक्स नोज, कार्ला गुफाएं और लोहागढ़ किला घूमने के लिए मिलेंगे. इसके साथ ही आप यहां ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं.
ठाणे के पास घूमने के लिए बेहतरीन हिल स्टेशनों में लोनावला का नाम भी शामिल है. यह हिल स्टेशन बहुत ही आकर्षक और शानदार है. यहां की हरी-भरी वादियों, झरनों और ऐतिहासिक किलों को देखने के लिए दूर- दूर से टूरिस्ट्स आते हैं. यहां आपको टाइगर पॉइंट, लायंस पॉइंट, बुशी डैम, कार्ला गुफाएं और भाजा गुफाएं जैसी बेहतरीन जगहें मिलेंगी. यहां आप ट्रेकिंग, हाइकिंग, कैंपिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और जिपलाइनिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं
महाराष्ट्र के सीक्रेट और शांत हिल स्टेशनों में शामिल इगतपुरी हिल स्टेशन भी जबरदस्त है. नासिक जिला बहुत ही जबरदस्त है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, ऊंचे पहाड़, घने जंगल और प्राचीन मंदिर बहुत जबरदस्त है. यहां आपको विपश्यना अंतर्राष्ट्रीय अकादमी (ध्यान केंद्र), भातसा नदी घाटी, कैमल वैली, त्रिंगलवाड़ी किला और कलसुबाई शिखर जैसी कई जगहें मौजूद हैं. यहां आपको ट्रेकिंग, हाइकिंग, जैसी एक्टिविटीज देखने को मिलेंगी.
ठाणे के पास मौजूद कर्जत हिल स्टेशन पर कई अद्भुत जगहों के नजारे बहुत ही जबरदस्त हैं. अगर आपको यहां घूमने के लिए अद्भुत जगहों की तलाश है, तो आप कोठालीगढ़ किला, भिवपुरी झरना और कोंडाना गुफाएं जैसी जगहें घूम सकते हैं. वहीं आपको यहां घूमने के लिए कई एक्टिविटीज करनी चाहिए. यह हिल स्टेशन ट्रेकिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए फेमस है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़