गर्मियों में घूमने के लिए मणिपुर एक खूबसूरत राज्य है. इसकी नेचुरल ब्यूटी और शांत वातावरण काफी आकर्षक है. टूरिस्ट्स के लिए मणिपुर में कई मनोरम हिल स्टेशन हैं, जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. अगर आपका भी मणिपुर घूमने का प्लान है, तो आपको मणिपुर के इन 5 हिल स्टेशनों पर जरूर विजिट करना चाहिए. दरअसल ये हिल स्टेशन हर मौसम में टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करते हैं. साथ ही यहां के हर दृश्य बहुत ही अद्भुत हैं.
मणिपुर के खूबसूरत हिल स्टेशनों में माउंट शिराय काशोंग का नाम शामिल है. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए काफी शानदार हैं. यहां आपक दुर्लभ और खूबसूरत शिराय लिली फूल मिलेंगे. यह फूल यहीं पाए जाते हैं. अगर आप इन्हें देखना चाहते हैं, तो मई और जून का महीना एकदम परफेक्ट रहेगा. वहीं यहां के हर एक दृश्य अद्भुत हैं. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट के बीच प्राकृतिक खूबसूरती के चलते भी बहुत प्रसिद्ध है. यहां आपको ट्रैकिंग का भी अनुभव मिलेगा.
टूरिस्ट्स के लिए 'मणिपुर का स्विट्जरलैंड' कहा जाने वाला लांगोल हिल पीक भी बहुत ही जबरदस्त हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन पर काफी बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स घूमने के लिए हर साल विजिट करते हैं. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के बीच हरी-भरी वादियों और घने जंगलों के लिए भी फेमस है. यहां आपको नेचर वॉक करना बहुत पसंद आएगा.
मणिपुर में घूमने के लिए कांगचुप हिल्स भी बहुत खूबसूरत है. यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरत और शांत वातावरण के चलते टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करते है. वहीं यहां घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं. ऐसे में गर्मियों में अगर आप मणिपुर घूमने का प्लान बनाएं, तो कांगचुप हिल्स जरूर विजिट करें. यहां आपको पिकनिक के साथ ही अद्भुत और आकर्षक दृश्य मिलेंगे.
गर्मियों में घूमने के लिए मणिपुर का यह हिल स्टेशन भी बहुत ही सुंदर है. यह मौसमी फूलों और हरी-भरी वनस्पतियों के लिए फेमस है. इस हिल स्टेशन की शांत झीलें और घुमावदार पहाड़ियां टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यहां आपको ट्रेकिंग का अनुभव मिलेगा. वहीं गर्मियों में यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है.
गर्मियों में घूमने के लिए कैना हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है. इस हिल स्टेशन की पहाड़ियां बहुत ही जबरदस्त है. गर्मियों में यहां घूमने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस हिल स्टेशन के दृश्य भी बहुत मनमोहक हैं. यहां आपको प्राकृतिक खूबसूरती भी आकर्षित करेगी. वहीं टूरिस्ट्स को इस हिल स्टेशन पर कई एक्टिविटीज का भी अनुभव मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़