Advertisement
trendingPhotos2765525
photoDetails1hindi

इस गर्मी जरुर करें नॉर्थ ईस्ट के सबसे खूबसूरत राज्य में घूमने का प्लान, मजे से कटेगी ट्रिप

भारत का ये राज्य बेहद ही खूबसूरत है और अपने प्राकृतिक लैंडस्कैप के लिए पूरे देश में मशहूर है और ये जगह सुंदर पहाड़ों और वनस्पतियों से घिरा हुआ है यहां दूर-दूर से लोग एंजॉय करने आते हैं. आज हम आपको बताएंगे यहां की 4 मुख्य जगहों के बारे में.  

दावकी

1/4
दावकी

मेघालय के जयंतिया जिले में मौजूद दावकी एक बेहद शानदार जगह है बता दें यहां से खूबसूरत उमंगोट नदी कहते हैं, एक समय पर इसे एशिया का सबसे साफ नदी मानी जाती थी.

 

डॉकी झील

2/4
डॉकी झील

मेघालय घूमने आए टूरिस्ट डॉकी झील यहां जरुर आते हैं और ये यहां का मुख्य पर्यटन स्थल है और इसे उमियम झील भी कहा जाता है झील के पास जाकर काफी शांति की अनुभूति होती है और यहां के नजारे बेहद सुंदर हैं.

 

शिलांग

3/4
शिलांग

मेघालय की राजधानी होने के साथ-साथ शिलांग एक मुख्य पर्यटन स्थल है, शिलांग को नॉर्थईस्ट का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है और यहां घूमने आए पर्यटक मेघालय जरुर आते हैं यहां पर आप लैत्कोर पीक, स्प्रेअद ईगल फॉल्स, लेडी ह्य्दारी पार्क और एलिफेंट फॉल्स आदि है. 

 

मौसिनरम

4/4
मौसिनरम

अगर आप इस बार घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मौसिनरम एक बार जरुर विजिट करें. यह एक प्राकृतिक रूप से सुंदर झील है जो मेघालय के शिलांग शहर के पास मौजूद है.

 

 

Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;