Advertisement
trendingPhotos2754738
photoDetails1hindi

अहमदाबाद की इन 5 जगहों के आगे हिल स्टेशन के नजारे भी हैं फेल, गर्मियों में दूर- दूर से घूमने आते हैं टूरिस्ट्स

अहमदाबाद की इन 5 जगहों के आगे हिल स्टेशन के नजारे भी हैं फेल, गर्मियों में दूर- दूर से घूमने आते हैं टूरिस्ट्स

1/6

अगर आपका प्लान गुजरात घूमने का है, तो आपके लिए यह राज्य काफी खास रहेगा. बता दें कि गुजरात में कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. अगर आप गुजरात घूमने जाएं तो अहमदाबाद जरूर विजिट करें. प्रदेश का यह शहर बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है. यहां के हर नजारे बहुत ही शानदार हैं. यही कारण है कि यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. आज हम आपको अहमदाबाद की ऐसी 5 जगहों के बारे में बताएंगे, जिनके दृश्य कुछ मामलों के हिल स्टेशनों से भी खूबसूरत लगते हैं.

साबरमति आश्रम

2/6
साबरमति आश्रम

गुजरात का साबरमति आश्रम बहुत ही खूबसूरत है. यह आश्रम भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा हुआ है. ये आश्रम काफी ऐतिहासिक भी है. यहां घूमने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं. अगर आप महात्मा गांधी के बारे ने अधिक जानना चाहते हैं, तो इस आश्रम में जरूर विजिट कीजिए. यह पर्यटकों और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

साबरमती रिवरफ्रंट

3/6
साबरमती रिवरफ्रंट

टूरिस्ट्स के लिए गुजरात के अहमदाबाद का साबरमती रिवरफ्रंट बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है. इस रिवरफ्रंट के दृश्य बहुत ही अद्भुत हैं. यहां आपको कई बेहतरीन और आकर्षक नजारे देखने को मिलेंगे. यहां घूमने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां आपको साबरमती नदी के किनारे बना पैदल चलने का रास्ता और यहां का पार्क, नाव से सैर जैसी कई एक्टिविटीज मिलेंगी.

तीन दरवाजा

4/6
तीन दरवाजा

गुजरात घूमने जाएं और अहमदाबाद की ट्रिप बनाएं तो आपको इस शहर का तीन दरवाजा जरूर घूमना चाहिए. दरअसल यह काफी ऐतिहासिक है. इसकी गिनती अहमदाबाद के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में होती है. इसलिए तीन दरवाजा घूमने के लिए आस पास के राज्यों से भी लोग आते हैं.

परिमल गार्डन

5/6
परिमल गार्डन

अहमदाबाद के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में शामिल परिमल गार्डन बहुत ही खूबसूरत है. यहां आपको कई अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे. इस उद्यान के नजारे बहुत ही अट्रैक्टिव हैं. इसकी हरियाली, पेड़- पौधे तथा सुंदर- सुंदर फूल आपको खूब आकर्षित करेंगे. वहीं बगीचे के अंदर बच्चों के लिये झूले, स्लाइड, फव्वारे भी हैं. इसलिए आप चाहें तो बच्चों के साथ भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.

कांकरिया झील

6/6
कांकरिया झील

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित कांकरिया झील बहुत ही खूबसूरत है. इसकी सुंदरता बहुत ही आकर्षित करने वाली है. झील किनारे घूमना और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेना काफी यादगार रहेगा. अहंदाबाद की कांकरिया झील घूमने के लिए टूरिस्ट बड़ी तादाद में आते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;