Advertisement
trendingPhotos2756381
photoDetails1hindi

चेन्नई की इन 5 जगहों पर टूरिस्ट्स को मिलेगा जन्नत का एहसास, गर्मियों में आस- पास के राज्यों से घूमने आते हैं टूरिस्ट्स

चेन्नई बहुत ही खूबसूरत और शानदार शहर है. टूरिज्म के लिहाज से भी यह शहर काफी फेमस है. यहां सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि हर मौसम में लोग घूमने के लिए आते हैं. चेन्नई की 5 खूबसूरत जगहों पर विजिट करना काफी यादगार रहेगा.

1/6

गर्मियों में अगर आपको कहीं घूमने जाना है, तो चेन्नई की ट्रिप का प्लान बना लें. दरअसल यह शहर घूमने के लिए बहुत ही शानदार है. यहां आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत और आकर्षक नजारे देखने को मिलेंगे. यहां घूमने के लिए हर मौसम में टूरिस्ट आते हैं. कई अद्भुत और आकर्षक जगहों के चलते यह सिर्फ चेन्नई ही नहीं, बल्कि आस- पास के राज्यों और विदेशों से भी टूरिस्ट्स घूमने के लिए आते हैं. आइए जानते हैं चेन्नई की बेहद खूबसूरत और आकर्षक 5 जगहों के बारे में...

मरीना बीच

2/6
मरीना बीच

चेन्नई घूमने जाएं तो मरीना बीच जरूर घूमें. यह बीच बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है. अगर आपको गर्मियों में घूमना है, तो आपके लिए मरीना बीच बहुत खास हो सकता है. दरअसल इस हिल स्टेशन पर घूमने का अपना अलग मजा है. यहां आपको खूब एंजॉय करने को मिलेगा. बीच पर मस्ती करना यादगार रहेगा. यहां आप बीच के किनारे वॉक भी कर सकते हैं और स्ट्रीट फूड का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

वल्लुवर कोट्टम

3/6
वल्लुवर कोट्टम

चेन्नई में अगर आप घूमने का प्लान बनाते हैं, तो वल्लुवर कोट्टम भी विजिट कर सकते हैं. दरअसल टूरिस्ट्स के लिए यह काफी आकर्षक है. यहां घूमने के दौरान आपको ये स्मारक उम्र भर याद रहेगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मारक तमिल कवि तिरुवल्लुवर को समर्पित होने के साथ ही उनकी रचना के लिए भी फेमस है. यह रथ के आकार का स्मारक होने के साथ ही इस पर उनकी प्रसिद्ध रचना 'थिरुक्कुरल' के छंदों को उकेरा गया है.

सरकारी संग्रहालय

4/6
सरकारी संग्रहालय

चेन्नई घूमने के दौरान अगर आप यहां का इतिहास जानना चाहते हैं, तो आपको सरकार संग्रहालय की विजिट करनी चाहिए. दरअसल यह म्यूजियम कला, पुरातत्व और मानव विज्ञान से जुड़ी जानकारियां देगा. साथ ही आपको यहां कई ऐसी मूर्तियां भी मिलेंगी, जो काफी प्राचीन हैं. यह म्यूजियम कई वजहों से इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए भी बहुत फेमस है.

अष्टलक्ष्मी मंदिर

5/6
अष्टलक्ष्मी मंदिर

चेन्नई में घूमने के लिए सिर्फ ऐतिहासिक पर्यटन स्थल ही नहीं, बल्कि प्राचीन धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं. दरअसल टूरिस्ट्स और श्रद्धालुओं को यहां का अष्टलक्ष्मी मंदिर जरूर घूमना चाहिए. देवी लक्ष्मी के 8 अवतारों को समर्पित यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बहुत फेमस है. यहां माता लक्ष्मी के आठों अवतारों की पूजा होती है. इसकी धार्मिक रूप से भी चेन्नई की ट्रिप आपके लिए यादगार रहेगी.

ब्रीजी बीच

6/6
ब्रीजी बीच

चेन्नई में घूमने के एक और शानदार बीच मौजूद है, जो आपके लिए बहुत ही खूबसूरत है. दरअसल टूरिस्ट्स को चेन्नई घूमने के दौरान ब्रीजी बीच पर भी जाना चाहिए. यह बीच यहां घूमने आने वाले हर टूरिस्ट को बहुत ही आकर्षित करता है. अगर आप यहां मस्ती करने के लिए आना चाहते हैं, तो ये आपके लिए काफी परफेक्ट है. यहां आपको शांति का भी एहसास होगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;