गर्मियों में घूमने की सोच रहे पर्यटकों के लिए पंजाब बहुत खूबसूरत है. यहां कई शानदार दृश्य मौजूद हैं. वहीं पंजाब का पटियाला बेहतरीन शहर है. इस शहर के दृश्य अद्भुत हैं. आप यहां के कई धार्मिक और शानदार टूरिस्ट प्लेसेज पर विजिट का प्लान बना सकते हैं. यहां के हर नजारे देखने लायक हैं. इस शहर की कई जगहें, तो हिल स्टेशन जैसी खूबसूरत लगती हैं.
पंजाब में घूमने के दौरान आप पटियाला के काली मंदिर की विजिट कर सकते हैं. दरअसल काली मंदिर प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में मौजूद है. यहां आपको शांति और सुकून का एहसास होगा. साथ ही यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
पटियाला घूमने का प्लान बना रहे पर्यटकों को बारादरी गार्डन की ट्रिप भी शानदार रहेगी. दरअसल यहां घूमने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. दरअसल यहां की प्राकृतिक खूबसूरती काफी जबरदस्त है. इसकी गार्डन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां 12 प्रवेश द्वार हैं.
पटियाला के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में शामिल शीश महल भी काफी आकर्षक है. यह महल आपको कई बेहतरीन और शानदार नजारों से भरपूर मिलेगा. चारों ओर की हरियाली शीश महल की खूबसूरती को काफी बढ़ा देती है. इसलिए आप यहां विजिट के दौरान इस महल को घूमना ना भूलें.
पंजाब के पटियाला में घूमने के लिए आकर्षक जगह के रूप में आप मोतीबाग पैलेस की भी विजिट कर सकते हैं. दरअसल यहां के हर नजारे बहुत जबरदस्त हैं. यहां घूमना यादगार रहेगा. यह पैलेस काफी खूबसूरत है.
पटियाला में घूमने का प्लान बना रहे टूरिस्ट्स के लिए गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब काफी खूबसूरत है. दरअसल आपको यहां शांति का एहसास होगा. इसे पटियाला के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़