गर्मियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे टूरिस्ट्स के लिए पठानकोट बहुत ही जबरदस्त जगह है. यह भारत के बेहतरीन पंजाब राज्य में है. दरअसल घूमने के लिहाज से पंजाब काफी सुंदर राज्य है. गर्मियों में भी यहां घूमने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स विजिट करते हैं. अगर आपको बेहतरीन और आकर्षक नजारे चाहिए, तो आपको यहां के कई शानदार टूरिस्ट प्लेसेज जरूर घूमने चाहिए. साथ ही टूरिस्ट्स के लिए पठानकोट के पास 5 हिल स्टेशन भी बसे हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे.
पठानकोट के पास बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन के रूप में डलहौजी हिल स्टेशन बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन कई बेहतरीन और आकर्षक नजारों से भरपूर है. यहां घूमने के लिए आप गर्मियों में मौसम में भी प्लान बना सकते हैं. इस हिल स्टेशन के दृश्य अद्भुत हैं. यह हिल स्टेशन पठानकोट से लगभग 80 किमी की दूरी पर बसा हुआ है.
टूरिस्ट्स के लिए पठानकोट के पास धर्मशाला हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन आपको कई बेहतरीन और आकर्षक दृश्यों से भरपूर है. यहां घूमने के दौरान आपको शानदार दृश्य मिलेंगे. यह हिल स्टेशन आज भी टूरिस्ट्स के लिए काफी अद्भुत है. यह हिल स्टेशन कई बेहतरीन एक्टिविटीज के चलते भी टूरिस्ट्स के लिए काफी फेमस है. इस हिल स्टेशन की दूरी पठानकोट से लगभग 85 किमी है.
पठानकोट के पास घूमने के लिए पालमपुर हिल स्टेशन भी है. यह जबरदस्त हिल स्टेशन है. अगर आप गर्मियों में मौसम में ठंडक का एहसास चाहते हैं, तो यह हिल स्टेशन बहुत ही जबरदस्त है. यहां टूरिस्ट्स को चाय के खूबसूरत बागान मिलेंगे. साथ ही यह एडवेंचर एक्टिविटीज के चलते भी टूरिस्ट्स को काफी पसंद आते हैं. पालमपुर हिल स्टेशन की दूरी पठानकोट से लगभग 111.8 किमी है.
पठानकोट घूमने के बाद आप पास में ही बसे चम्बा हिल स्टेशन की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. यह हिल स्टेशन काफी आकर्षक है. अगर गर्मियों के मौसम में आप यहां घूमने का प्लान बनाते हैं, तो आपको प्राकृतिक खूबसूरती भरपूर मिलेगी. यह हिल स्टेशन आपको काफी मंत्रमुग्ध करेगा. वहीं इस हिल स्टेशन की पठानकोट से दूरी करीब 120 किमी है.
गर्मियों में टूरिस्ट्स के लिए कसौली हिल स्टेशन भी अच्छा विकल्प है. यह हिल स्टेशन आपको कई जबरदस्त नजारे देगा. यहां घूमने के दौरान आपको कई शानदार टूरिस्ट प्लेसेज मिलेंगे. वहीं यहां का वातावरण भी काफी शांत होने के चलते आपको काफी अच्छा मिलेगा. यह हिल हिल कई एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है. कसौली हिल स्टेशन की पठानकोट से दूरी लगभग 170 किमी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़