Advertisement
trendingPhotos2759549
photoDetails1hindi

पटनीटॉप के पास घूमने के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं ये हिल स्टेशन, विदेशों से भी विजिट करने आते हैं पर्यटक

जम्मू कश्मीर भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है. इस भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है. जब आप कश्मीर विजिट करें, तो पटनीटॉप भी जरूर घूमें. वहीं इसके पास बसे 5 हिल स्टेशन आपकी ट्रिप को यादगार और शानदार बनाने अहम भूमिका निभाएंगे...

1/6

गर्मियों में हिल स्टेशन घूमना टूरिस्ट्स के लिए काफी यादगार रहेगा, क्योंकि इस मौसम में आपको हिल स्टेशनों पर गर्मी से राहत तो मिलेगी ही, साथ ही काफी कई अद्भुत और खूबसूरत दृश्य भी मिलेंगे. जहां गर्मियों में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर एकदम परफेक्ट है. यह राज्य भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से प्रमुख माना जाता है. यहां के दृश्य बहुत लुभावने हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर का पटनीटॉप हिल स्टेशन आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा. आइए जानते हैं पटनीटॉप के पास बसे 5 खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में...

 

अरु घाटी

2/6
अरु घाटी

जम्मू कश्मीर के पटनीटॉप के पास अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कई जबरदस्त नजारे देखने को मिलेंगे. इस दौरान आप अरु घाटी विजिट कर सकते हैं. दरअसल अरु घाटी के दृश्य बहुत ही मनोरम हैं. यहां कई आकर्षक और शानदार दृश्य मिलेंगे. वहीं आपको यहां हाइकिंग, कैंपिंग और ट्रैकिंग का भी मजा मिलेगा. यहां के दृश्यों को कैमरे में कैद करना ना भूलें. 

 

बैसरन

3/6
बैसरन

पटनीटॉप के पास घूमने के लिए बैसरन हिल स्टेशन भी बेस्ट है. इस हिल स्टेशन को भारत का मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है. यहां के अद्भुत दृश्यों के चलते टूरिस्ट काफी अट्रैक्ट होते हैं. हरे-भरे और घने देवदार के जंगलों से घिरा हुआ होने के चलते टूरिस्ट्स के लिए यह हिल स्टेशन काफी आकर्षक और शानदार है. यहां के दृश्य बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.

सोनमर्ग हिल स्टेशन

4/6
सोनमर्ग हिल स्टेशन

टूरिस्ट के लिए पटनीटॉप के पास सोनमर्ग हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन काफी आकर्षक है. यहां की सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती ही नहीं, बल्कि आकर्षक नजारे भी आपको मंत्रमुग्ध कर सकते हैं. ऐसे में आप बेहतरीन और अद्भुत नजारों को एंजॉय कर सकते हैं. यहां आपको कई एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलेगा, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए एकदम फिट साबित होंगी.

पहलगाम हिल स्टेशन

5/6
पहलगाम हिल स्टेशन

गर्मियों में घूमने के लिए पहलगाम हिल स्टेशन भी बहुत जबरदस्त है. आप यहां को कई बेहतरीन एक्टिविटीज का भी मौका मिलेगा. ट्रेकिंग ट्रेल्स और आउटडोर एक्टिविटीज आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी. वहीं यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी बहुत ही जबरदस्त है.

चंदनवारी

6/6
चंदनवारी

पटनीटॉप के पास घूमने के लिए अद्भुत और आकर्षक हिल स्टेशनों की सूची में चंदनवारी का नाम भी शामिल है. इस हिल स्टेशन पर आप गर्मियों में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. यहां की नेचुरल ब्यूटी बहुत ही जबरदस्त है. यह आपको कई अद्भुत और आकर्षक नजारे देखने को मिलेंगे. यह हिल स्टेशन आपको कई शानदार नजारों से भरपूर लगेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;