अगर आप गर्मियों में कहीं घूमने की प्लानिंग में हैं, तो आपके लिए हैदराबाद एक अच्छा ऑप्शन है. दरअसल हैदराबाद की खूबसूरत जगहों के दृश्य आपको आकर्षित करेंगे. हैदराबाद टूरिस्ट्स के लिए बहुत ही सुंदर शहर है. जहां आप हैदराबाद घूमने के बाद पास में ही बसी 5 अद्भुत जगहों की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं, जो आपके लिए यादगार साबित हो सकती हैं. हैदराबाद के पास बसी इन जगहों पर टूरिस्ट्स को हिल स्टेशन वाली फीलिंग आएगी.
हैदराबाद के पास घूमने के लिए आप महबूबनगर की ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. दरअसल यह जगह बहुत ही खूबसूरत है. यहां टूरिस्ट्स को कई ऐतिहासिक और धार्मिक जगहें भी मिलेंगी. यहां घूमने के दौरान वाटरफॉल्स के भी अद्भुत दृश्य मिलेंगे. यहां आप जुराल जलप्रपात, गडवाल किला, कोलानुपाका जैन मंदिर और फराजुद्दीन गुफाएं जैसी कई शानदार जगहें घूम सकते हैं. वहीं इसकी हैदराबाद से दूरी करीब 100 किमी है.
हैदराबाद की विजिट के बाद आपको पास में ही बसे वारंगल घूमने की प्लानिंग भी करनी चाहिए. दरअसल यहां आपको बहुत ही प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे. वहीं यहां कई ऐतिहासिक किले भी मौजूद हैं. यहां के आर्किटेक्चर को देखने के लिए भी बड़ी तादाद में टूरिस्ट्स विजिट करते हैं. यहां की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां आपको वारंगल किला, हनमकोंडा मंदिर भद्रकाली मंदिर, रामप्पा मंदिर जैसे कई स्थान मिलेंगे. वहीं इसकी हैदराबाद से दूरी करीब 145.9 किमी है.
हैदराबाद घूमने के बाद आप पास में ही बसे श्रीशैलम की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. दरअसल श्रीशैलम बहुत ही जबरदस्त जगह है. यह एक हिल स्टेशन भी है. यहां घूमना आपके लिए काफी यादगार रहेगा. साथ ही आपको यहां मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन का मौका मिलेगा, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां का श्रीशैलम बांध, साक्षी गणपति मंदिर और गुफाएं भी बहुत खूबसूरत हैं. वहीं इसकी दूरी भी हैदराबाद से लगभग 220 किमी है.
हैदराबाद घूमने की प्लानिंग कर रहे टूरिस्ट्स के लिए पास में बसे अनंतगिरी हिल्स भी जरूर विजिट करना चाहिए. यह हिल स्टेशन आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए एकदम जबरदस्त है. अगर आपको यहां घूमना है, तो यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को कैमरे में जरूर कैद करना चाहिए. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक अद्भुत दृश्य हैं. वहीं इस हिल स्टेशन की हैदराबाद से दूरी लगभग 80 किमी है.
हैदराबाद शहर के अद्भुत नजारों को देखने के बाद आप गोलकुंडा किला की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. दरअसल यह किला बहुत ही जबरदस्त है. यहां टूरिस्ट्स को लाइट एंड म्यूजिक शो भी जरूर देखना चाहिए. इस ऐतिहासिक किले की खूबसूरती भी जबरदस्त है. वहीं इसकी दूरी मुख्य शहर से बहुत ही कम है. यह हैदराबाद से लगभग 11 किमी की दूरी पर स्थित है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़