Advertisement
trendingPhotos2807068
photoDetails1hindi

भारत के इन हिल स्टेशनों पर बादलों के बीच घूम सकते हैं आप, एकदम स्वर्ग वाली आती है फीलिंग!

भारत कई खूबसूरत जगहों का घर माना जाता है. यही कारण कि दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं. हालांकि देश में कई ऐसी जगहें भी मौजद हैं, जो आपके बचपन के सपने को पूरा कर सकती है. दरअसल आपने कभी ना कभी बादलों को छूने के बारे में सोचा होगा.

1/6

दुनियाभर में घूमने के लिए कई ऐसी जगहें जो इतनी खूबसूरत हैं कि आप देखते ही रह जाएंगे. हालांकि हम आपको भारत के ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जो आपको स्वर्ग जैसी फीलिंग देंगे. अगर आप रोजाना बादलों को देखते हुए इन्हें छूने की सोचते हैं, तो अब आपका ये सपना पूरा हो सकता है. दरअसल भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन बसे हुए हैं, जो आपको बादलों के बीच सैर करने का मौको देंगे. आइए जानते हैं देश के ऐसे 5 हिल स्टेशनों के बारे में...

 

नंदी हिल्स, कर्नाटक

2/6
नंदी हिल्स, कर्नाटक

अगर आप बादलों के बीच घूमने की सोच रहे हैं तो आपको कर्नाटक के नंदी हिल्स की ट्रिप का प्लान बनाना चाहिए. दरअसल ये हिल स्टेशन इतना खूबसूरत है कि आप यहां के नजारों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. दरअसल इस हिल स्टेशन पर पहाड़ और घाटियों के अद्भुत दृश्य मिलेंगे. यहां आप बादलों को बेहद करीब से देख सकेंगे. 

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

3/6
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

बादलों के बीच घूमने के लिए पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग भी परफेक्ट हिल स्टेशन है. दरअसल इस हिल स्टेशन को खूबसूरत चाय के हरे बगानों के लिए तो जाना जाता है ही और साथ ही आप यहां बादलों के बीच घूमने का भी अनुभव ले सकते हैं. इसके लिए आपको संदकफू, टाइगर हिल, ठाकुम घाटी जैसी जगहों पर विजिट करना होगा. 

 

नोंगजोंग गांव, मेघालय

4/6
नोंगजोंग गांव, मेघालय

टूरिस्ट्स के लिए मेघालय का नोंगजोंग गांव भी बेस्ट है. दरअसल यहां आप बादलों को बहुत करीब से देख सकते हैं. बादलों के बीच बसे इस गांव में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत दृश्य मिलेंगे. यह हिल स्टेशन आपके लिए यादगार साबित हो सकता है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे शानदार हैं. 

कोडाइकनाल, तमिलनाडू

5/6
कोडाइकनाल, तमिलनाडू

भारत के बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक कोडाइकनाल आपको काफी अट्रैक्ट करेगा. दरअसल तमिलनाडू के इस हिल स्टेशन पर आपको बादलों को बेहत करीब से देखने का मौका और अनुभव मिलेगा. यहां के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में पिलर रॉक, गुना गुफा और कुरिंजी मंदिर मौजूद है. 

शिमला हिल स्टेशन, हिमाचल प्रदेश

6/6
शिमला हिल स्टेशन,  हिमाचल प्रदेश

बादलों को करीब से देखने के लिए आप हिमाचल प्रदेश के शिमला हिल स्टेशन की विजिट कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन बहुत खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट्स आते हैं. आपको यहां बादलों से ढकी पहाड़ियां काफी अट्रैक्ट करेंगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;