Best Course After 12th: देशभर के लगभग तमाम बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ऐसे में अगर आपके 12वीं परीक्षा में कम नंबर आए हैं और आगे की पढ़ाई के लिए परेशान हैं तो आप नीचे दिए कोर्स को करके अपना करियर बना सकते है.
12वीं के बाद आप इंडट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट यानी आईटीआई का कोर्स कर सकते हैं. यहां आपको इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कई चीजों के लिए कोर्स कर सकते हैं. ये कोर्स 6 महीने से 2 साल तक की होती है. इसे करके आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है.
वहीं, आप पॉलीटेक्निक से मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग समेत कई और कोर्स कर सकते हैं. इससे आपको बीटेक में लेटरल एंट्री भी मिल सकती है. ये कोर्स 2 साल के होते हैं.
इसके अलावा आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग की भी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है. डिजिटल जमाने के दौर में हर कोई इस कोर्स को करके अच्छे पैसे कमा सकता है. ये कोर्स 3 से 6 महीने तक को होता है. इस कोर्स में आप सोशल मीडिया, गुगल एड, एससीओ से जुड़े कोर्स कर सकते हैं.
ग्राफिक डिजाइनिंग भी आज कल हर काम के लिए इस्तेमाल हो रहा है. इस कोर्स में काफी स्कोप है. छात्र 3 से 12 महीने में इस कोर्स को करके अच्छी नौकरी कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको फोटोशॉप, प्रिमियर प्रो, आफ्टर ईफैक्ट आदि चीजों के बारे में सिखाया जाएगा.
होटल मैनेमेंट भी एक बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है. 6 महीने से लेकर 3 साल के इस कोर्स के लिए आप पढ़ाई कर सकते हैं. इसमें आपको फूड प्रोडक्शन. फ्रंट ऑफिस, हाउसकिपिंग आदि से जुड़ी चीजों के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कोर्स को करके आपको हाई पैकेज सैलरी नौकरी मिल सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़