Best Web Series: आप भी घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए जबरदस्त सीरीज लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा. आप अगर एक बार इसे देखने बैठ जाएंगे तो यकीन मानिए दूसरा सीजन देखें बिना रह नहीं पाएंगे.
Best Web Series: वेब सीरीज देखने वाले दर्शकों के लिए आज हम बेहतरीन जबरदस्त सीरीज ढूंढकर लाए हैं. जिसका एक-एक सीन आपके होश उड़ा देगा. इस सीरीज के अब तक दो सीजन आए हैं और दोनों ही जबरदस्त हिट साबित हुए थे. अगर आप एक बार देखने बैठ जाएंगे तो बीच में छोड़ ही नहीं पाएंगे. चलिए बताते हैं सीरीज का नाम.
दरअसल, इस सीरीज का नाम 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' है. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और आज भी करते हैं. जामताड़ा सीरीज का पहला सीजन 2020 और दूसरा सीजन 2022 में आया था. जामताड़ा की कहानी झारखंड की एक छोटी सी जगह के बारे में है, जिसके बारे में शायद पहले किसी को नहीं पता था और इस सीरीज के बाद लोग इस जगह के बारे में जान चुके हैं.
वेब सीरीज जामताड़ा में आप ऑनलाइन होने वाले स्कैम यानी फिशिंग को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है. जामताड़ा झारखंड की एक छोटी सी जगह का नाम है, जिसे फिशिंग का हब माना जाता है. आपने फर्जी कॉल, ऑनलाइन स्कैम, ओटीपी मांगने वाली कॉल, सेकंड में बैंक से लाखों रुपये उड़ जाने के बारे में तो सुना होगा. इस सीरीज में ये सब बहुत अच्छे से दिखाया गया है. इसे देखते-देखते आप एंटरटेन के साथ-साथ जागरूक भी होंगे.
जामताड़ा वेब सीरीज में आपको अमित सियार, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कर्तव्य काबरा, मोनिका पंवार, स्पर्श श्रीवास्तव और आसिफ खान जैसे कलाकार दिखेंगे. यह एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीरीज है. जामताड़ा की कहानी कुछ लड़कों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो फिशिंग रैकेट चलाते हैं. इन लड़कों की मुलाकात एक बार भ्रष्ट नेता से हो जाती है जो उनके कारोबार से जुड़कर मुनाफा कमाना चाहता है. इसी बीच आपको कई सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा जो आपको काफी पसंद आएगा.
इस वेब सीरीज को देखते हुए कई बार आपको ऐसा भी महसूस होगा कि आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ है. यह एक धमाकेदार सीरीज है इस सीरीज को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. जामताड़ा वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़