आज हम अकोला के नजदीक बसे हिल स्टेशन के बारे में जानेंगे, इस खूबसूरत हिल स्टेशन का नाम इगतपुरी हिल स्टेशन है ये महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है
ये अकोला से 450 किलोमीटर दूर स्थित है,अगर आप महाराष्ट्र घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इगतपुरी हिल स्टेशन का नाम अपनी लिस्ट में जरूर डालें
ये जगह अपने खूबसूरत जंगल, बाइक राफ्टिंग, और झरनों के लिए जानी जाती है, इगतपुरी हिल स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से 600 मीटर है, आप यहां पर छुट्टियों में जाने का प्लान बना सकते हैं
इस हिल स्टेशन पर विपश्यना नामक ध्यान की प्राचीन तकनीक सिखाई जाती है जिसे लोग देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं
इस हिल स्टेशन को पुराने जमाने में इगुटपूरा नाम से जाना जाता है , आप यहां छुट्टियों में आने का प्लान बना सकते हैं
ट्रेन्डिंग फोटोज़