भारत में कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं लेकिन आज हम मडगांव के पास बसे हिल स्टेशन के बारे में जानेंगे, जहां की खूबसूरती देखने लोग दूर-दूर से देखने आते हैं
इस स्वर्ग से भी खूबसूरत हिल स्टेशन का नाम अंबोली है .ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है
ये महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित है, ये मडगांव से 109 किलोमीटर दूर स्थित है,अगर आप छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अंबोली हिल स्टेशन का नाम अपनी लिस्ट में जरूर डालें
इस हिल स्टेशन की समुद्र तल से उंचाई 690 मीटर है, ये जगह अपने खूबसूरत जंगल, चाय के बागानों, और झरनों के लिए जानी जाती है
यह जगह ज्यादातर समय बादलों से ढकी नजर आती है और यहां विदेशी भी आना पसंद करते हैं, अंबोली के आसपास कई झरने बहते हैं, ये जगह देखने में बेहद खूबसूरत हैं
ट्रेन्डिंग फोटोज़