Advertisement
trendingPhotos2750651
photoDetails1hindi

जालंधर के बेहद पास बसे हैं अद्भुत और आकर्षक हिल स्टेशन, विदेशों से भी घूमने आते हैं लोग

गर्मियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे टूरिस्ट्स के लिए पंजाब भी अच्छा ऑप्शन है. आप पंजाब के जालंधर शहर में घूमने का प्लान बना सकते हैं. वहीं जालंधर के पास 5 ऐसे आकर्षक हिल स्टेशन भी बसे हैं, जो आपको काफी आकर्षित करेंगे.

1/6

पंजाब भारत का प्रमुख राज्य होने के साथ ही टूरिस्ट्स के लिए भी एक बेहतरीन राज्य है. यहां हर साल बड़ी तादाद में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. गर्मियों में घूमने के लिए पंजाब एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अगर आप पंजाब जाएं तो पंजाब का जालंधर शहर जरूर घूमें. यहां कई ऐतिहासिक और बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज मौजूद हैं. वहीं जालंधर के पास कुछ आकर्षक हिल स्टेशन भी बसे हुए हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. आइए जानते हैं जालंधर के पास बसे 5 खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में...

नालागढ़ हिल स्टेशन

2/6
नालागढ़ हिल स्टेशन

जालंधर के पास घूमने के लिए टूरिस्ट्स के लिए एक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक नालागढ़ हिल स्टेशन बसा हुआ है. यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के चलते टूरिस्ट्स को बहुत पसंद आता है. यहां कई बेहतरीन और शानदार जगहें भी बसी हुई हैं. अगर आप गर्मियों में यहां घूमने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए काफी बेहतरीन रहेगा. इसकी दूरी जालंधर से करीब 125 किमी है. वहीं यहां आप नालागढ़ फोर्ट, रामगढ़ किला और गोबिंद सागर झील जैसी कई आकर्षक जगहों पर घूम सकते हैं.

 

परवाणू हिल स्टेशन

3/6
परवाणू हिल स्टेशन

टूरिस्ट्स के लिए हिमाचल प्रदेश का परवाणू हिल स्टेशन भी बहुत जबरदस्त है. यहां घूमने के लिए गर्मियों का मौसम एकदम बेस्ट रहेगा. इस हिल स्टेशन पर छोटे-बड़े पहाड़, हर तरफ हरियाली और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यहां टूरिस्ट्स के घूमने के लिए टिम्बर ट्रेल, फलों के बाग, गुरुद्वारा नाडा साहिब और पिंजौर गार्डन जैसी कई आकर्षक जगहें मौजूद हैं. परवाणू हिल स्टेशन की अगर दूरी की बात करें, तो जालंधर से यह लगभग 167 किमी दूर है.

धर्मशाला हिल स्टेशन

4/6
धर्मशाला हिल स्टेशन

टूरिस्ट्स के लिए धर्मशाला हिल स्टेशन भी बहुत जबरदस्त है. जालंधर के पास घूमने के लिए यह काफी शानदार और अद्भुत हिल स्टेशन है. यहां आप युद्ध स्मारक, त्रियुंड, भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ और डल झील जैसी खुबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. साथ ही यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी आकर्षित करने वाली है. वहीं इसकी जालंधर से दूरी लगभग 196 किमी है.

 

पालमपुर हिल स्टेशन

5/6
पालमपुर हिल स्टेशन

जालंधर के पास बसे बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक पालमपुर हिल स्टेशन भी है. इसकी खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली है. यहां कई शानदार नजारे देखने को मिलेंगे. यहां आप करेरी झील, ब्रजेश्वरी मंदिर, धौलाधार रेंज और ज्वालाजी मंदिर जैसी कई आकर्षक जगहों पर विजिट का प्लान बना सकते हैं. वहीं टूरिस्ट्स को यहां ट्रैकिंग का भी अनुभव मिलेगा. जालंधर से इस हिल स्टेशन की दूरी लगभग 174 किमी है.

कसौली हिल स्टेशन

6/6
कसौली हिल स्टेशन

टूरिस्ट के लिए कसौली हिल स्टेशन भी काफी जबरदस्त हिल स्टेशन है. इसकी खूबसूरती भी काफी आकर्षित करने वाली है. अगर आपको यहां घूमने का प्लान बनाना है, तो आप टिम्बर ट्रेल, गिल्बर्ट नेचर ट्रेल, सनसेट पॉइंट और मंकी पॉइंट जैसी कई अद्भुत जगहों पर घूम सकते हैं. साथ ही यह भी बता दें कि जालंधर से पालमपुर हिल स्टेशन की दूरी करीब 189 किमी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;