Advertisement
trendingPhotos2748367
photoDetails1hindi

नासिक के पास बसे ये 5 हिल स्टेशन हैं स्वर्ग जैसे खूबसूरत, गर्मियों में इनसे सुंदर कुछ नहीं!

महाराष्ट्र का नासिक टूरिस्ट्स के लिए बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां कई आकर्षक जगहें घूमने के लिए मौजूद हैं. हालांकि आप पास में ही बसे 5 हिल स्टेशनों की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. जो आपके लिए गर्मियों में एकदम परफेक्ट साबित होंगे.

1/6

गर्मियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप महाराष्ट्र जरूर जाएं. दरअसल महाराष्ट्र का हर एक शहर और हिल स्टेशन काफी जबरदस्त हैं. ऐसे में आप महाराष्ट्र के नासिक की ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. वहीं इसके पास बसे 5 हिल स्टेशन भी आपको भरपूर मजा देंगे. दरअसल गर्मियों में टूरिस्ट्स सबसे ज्यादा हिल स्टेशन की विजिट करते हैं. ऐसे में नासिक के पास बसे हिल स्टेशनों पर घूमने के दौरान आपको लगेगा कि इनसे सुंदर कुछ नहीं है. यहां के दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.

भंडारदरा हिल स्टेशन

2/6
भंडारदरा हिल स्टेशन

महाराष्ट्र का भंडारदरा हिल स्टेशन भी नासिक के पास घूमने के लिए बेहतरीन हिल स्टेशन है. इसके नजारे आपको खूब अट्रैक्ट करेंगे. बता दें कि भंडारदरा में टूरिस्ट्स कई एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. जहां उन्हें ट्रैकिंग और कैंपिंग का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. साथ ही इसके मंत्रमुग्ध करने वाले नजारे तो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. यह बहुत ही अद्भुत हिल स्टेशन है. इसकी दूर नासिक से लगभग 72.6 किमी है.

 

इगतपुरी हिल स्टेशन

3/6
इगतपुरी हिल स्टेशन

नासिक के पास में ही बसा इगतपुरी हिल स्टेशन भी बहुत जबरदस्त है. इसके दृश्य टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यहां के हरे भरे मैदान और शांत वातावरण आपको बहुत पसंद आएगा. इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती आज भी टूरिस्ट के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. अगर आप यहां एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं, तो ट्रैकिंग सही कई एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं. इगतपुरी हिल स्टेशन की नासिक से दूरी लगभग 45.5 किमी है.

मालशेज घाट

4/6
मालशेज घाट

गर्मियों में महाराष्ट्र का मालशेज घाट भी काफी खूबसूरत हिल स्टेशन लगता है. यहां का मौसम आपको काफी पसंद आएगा. अक्सर टूरिस्ट्स यहां शानदार नजारे देखने के साथ ही गर्मी से राहत के लिए भी विजिट करते हैं. इस हिल स्टेशन की तारीफ यहां घूमने आने वाला हर टूरिस्ट करता है. यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बर्डवॉचिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं. वहीं इस हिल स्टेशन की नासिक से दूरी लगभग 133.2 किमी है.

कर्जत हिल स्टेशन

5/6
कर्जत हिल स्टेशन

नासिक घूमने के दौरान आप पास बसे कर्जत हिल स्टेशन की ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. दरअसल टूरिस्ट्स के लिए कर्जत हिल स्टेशन बहुत ही शानदार और अद्भुत है. यहां घूमने के लिए आस पास के राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस हिल स्टेशन को प्राकृतिक खूबसूरती के चलते भी काफी पसंद किया जाता है. इसके हर एक दृश्य बहुत अद्भुत हैं. यहां के झरने बहुत सुंदर है. वहीं यहां आपको ट्रैकिंग का भी लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. नासिक से कर्जत हिल स्टेशन की दूरी करीब 171.4 किमी है.

 

लोनावाला हिल स्टेशन

6/6
लोनावाला हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में लोनावाला का जिक्र भी होता है. यह सुंदर और आकर्षक है. बता दें कि यहां घूमने के लिए कई आकर्षक जगहें भी मौजूद हैं. यहां की हरी-भरी घाटियां और झरने काफी सुंदर हैं. यहां आपको ट्रेकिंग, कैम्पिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी कई एक्टिविटीज करने का मौका मिलेगा. वहीं इसकी प्राकृतिक खूबसूरती टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र है. नासिक से लोनावाला हिल स्टेशन की दूरी करीब 204.6 किमी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;