गर्मियों में टूरिस्ट्स के घूमने के लिए भारत में कई बेहतरीन और आकर्षक जगहें हैं. आप बढ़ते तापमान के बीच सिक्किम घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. दरअसल सिक्किम भारत का महत्तवूर्ण राज्य है. टूरिज्म के लिहाज से भी यह काफी खास है. यहां घूमने के लिए हर साल ना सिर्फ आस पास के राज्यों से, बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. यहां के अद्भुत नजारे टूरिस्ट को आकर्षित भी करते हैं. इसलिए गर्मियों में सिक्किम बेहतरीन राज्य है. आइए जानते हैं सिक्किम के पास बसे 5 खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में..
सिक्किम घूमने के बाद आप पास में ही बसे दार्जिलिंग की ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. दरअसल दार्जिलिंग बहुत ही खूबसूरत है. ऐसे में गर्मियों में घूमना यहां काफी शानदार रहेगा. यह सिक्किम के पास बसा बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां यहां चाय के बागानों, शानदार कंचनजंगा पर्वत के दृश्यों और टॉय ट्रेन का मजा ले सकते हैं. वहीं आपके लिए यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत और शानदार जगहें मौजूद हैं. साथ ही यहां आपको टॉय ट्रेन की सवारी का भी मौका मिलेगा.
सिक्किम के पास घूमने के लिए कालिम्पोंग हिल स्टेशन भी बसा है. इसके अद्भुत और आकर्षक नजारे आपकी ट्रिप को काफी यादगार बना सकते हैं. कालिम्पोंग से टूरिस्ट्स को कंचनजंगा के अद्भुत दृश्य भी मिलेंगे. वहीं यह दार्जलिंग से भी काफी पास स्थित है. इस हिल स्टेशन के प्राकृतिक दृश्य यहां घूमने आने वाले टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.
सिक्किम के पास बसे अद्भुत और आकर्षक हिल स्टेशनों की लिस्ट में कर्सियांग हिल स्टेशन का नाम भी शामिल है. यह हिल स्टेशन बहुत ही आकर्षक है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली है. यहां आपको चाय के बागानों और बौद्ध मठ देखने को मिलेंगे. वहीं यह हिल स्टेशन काफी शांत और सुंदर है.
सिक्किम के पास बेहतरीन हिल स्टेशन के रूप में मिरीक हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. इस हिल स्टेशन पर घूमने के दौरान आप समेंदु झील भी जरूर देखें, क्योंकि यह काफी फेमस है. वहीं इस झील के चारों ओर टूरिस्ट्स को हरे-भरे बगीचे हैं. यहां टूरिस्ट्स को बोटिंग और घुड़सवारी का भी मौका मिलेगा.
सिक्किम के पास घूमने के लिए पेलिंग हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से आपको काफी मंत्रमुग्ध कर सकता है. यहां के अद्भुत और आकर्षक नजारे आपको अट्रैक्ट करेंगे. अगर आप गर्मियों में यहां विजिट करेंगे, तो आपके लिए यह ट्रिप यादगार बन सकती है. इस हिल स्टेशन पर आस पास के राज्यों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़