Horror Movies On OTT: दुनियाभर में एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखने के बाद सच में पैरों के नीचे से जमीन निकल जाती है. इन मूवीज की मिस्ट्री देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. आज हम आपके लिए ओटीटी की बेस्ट 5 डरावनी फिल्में लेकर आए हैं. आइए देखते हैं लिस्ट-
Horror Movies On OTT: ओटीटी पर दर्शकों के देखने के लिए कंटेंट का भरमार है. इन दिनों लोगों को हॉरर कंटेंट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. ओटीटी पर हॉरर फिल्मों की लिस्ट देंखें तो काफी लंबी है, ऐसे में आज हम आपके लिए बेस्ट 5 फिल्में ढूंढकर लाए हैं, जिनकी मिस्ट्री देख आप हैरान रह जाएंगे और फिल्म का हर एक सीन देखने के बाद आपके पैर थर-थर कांपने लग जाएंगे. आइए देखते हैं लिस्ट-
ओटीटी पर हॉरर फिल्मों का कंटेंट का भरमार है. ऐसे में अगर आप हॉरर फिल्म देखने के लिए बैठे हैं तो सबसे पहले आप फिल्म 'टस्क' देखें. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इसमें आपको एक सनकी पॉडकास्टर वालेस ब्रायटन की कहानी देखने को मिलेगी. इस फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. यह फिल्म काफी डरावनी है और इसी के साथ-साथ इसमें आपको अजीब तरह की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
अगर आप डरावनी फिल्म देखना चाहते हैं तो आप 'टीथ' देख सकते हैं. इसमें आपको डॉन की कहानी देखने को मिलेगी. डॉन को अपनी बॉडी में छिपे एक रहस्य का पता चलता है कि उनके वजाइना में ऐसे दांत हैं जो काफी भयानक हैं. इसका राज तब खुलता है जब वो इंटीमेट होते हुए दर्द से गुजरती हैं. यह फिल्म काफी डरावनी है और मिस्ट्री से भरपूर है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
हॉरर फिल्में देखने का शौक है और अगर आपने अभी तक फिल्म 'स्वैलो' को नहीं देखा है तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है. इस फिल्म में आपको एक हंटर की कहानी देखने को मिलेगी. वो एक हाउसवाइफ है जो अपने अमीर पति के साथ जिंदगी गुजार रही है. इस फिल्म को देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन निकल जाएगी. इसे आप फटाफट अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
अगर आपने 'द डेविल्स डोरवे' फिल्म देख ली तो आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी. इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी, खौफनाक और रहस्य से भरपूर है. फिल्म की कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी और हर एक सीन देखने के बाद आपकी चीख जरूर निकलेगी. यह एक हॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म की कहानी 1960 के दशक की है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
डरावनी फिल्म के शौकीन लोगों को फिल्म 'टाइटेन' जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म में एक एलेक्सिया की कहानी है जो बचपन में एक हादसे का शिकार हो जाती है और सिर पर टाइटेनियम प्लेट लगी हुई है. इस फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़