Advertisement
trendingPhotos2767745
photoDetails1hindi

गोवा में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, जरूर करें विजिट

गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है और यहां पर दुनियाभर से सैलानी घुमने के लिए आते हैं. गोवा अपने अच्छे समुद्री किनारों, साफ बीच और पार्टी के लिए विश्व विख्यात है, आज हम आपको गोवा की 5 जगहों के बारे में बताएंगे.  

बस्तरिया मार्केट

1/5
बस्तरिया मार्केट

यह जगह गोवा  की एक मार्केट है और यहां पर आपको गोवा की पारंपरिक चीजे बिकते हुई दिख जाएंगी. इस मार्केट में आप भारत की प्रचीन शिल्पकला को बेहद करीब से देख सकते हैं, आप जब भी गोवा जाएं तो यहां पर आपको जरूर विजिट करना चाहिए होगा.

बम्बोलिम बीच

2/5
बम्बोलिम बीच

यह beach बेहद ही शांत और सुंदर है. यहां का साफ पानी और साफ हवा आपको एक अलग ही अहसास दिलाएंगे. अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो यहां पर स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग करना आपके लिए बहुत ही यादगार पल बन जाएगा.

अंजुना बीच

3/5
अंजुना बीच

यह बीच गोवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. आपको बता दें की यह बीच गोवा के उत्तरी दिशा मे स्थित है और यह जगह विदेशी सैलानियों के लिए काफी फेमस है. यह जगह लोगो के बीच में काफी प्रसिद्ध है. यहां पर जाना आपके लिए अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है.

वागाटोर बीच

4/5
वागाटोर बीच

वागातोर बीच विदेशी और घरेलू दोनों ही प्रकार के सैलानियों के बीच काफी पसंदीदा है और इसे और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है. इस beach  पर कैफे, रेस्टोरेंट्स हैं जिनमें आप टेस्टी खाना खा सकते हैं. आपका यहां जाना बहुत ही ऑप्शन हो सकता है.

 

बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस गोवा

5/5
बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस गोवा

यह जगह गोवा में स्थित है और यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में इसको मान्यता प्राप्त है. यह चर्च संस्कृति, वास्तुकला और धार्मिक चीजों के लिए बहुत ही फेमस है. Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;