Advertisement
trendingPhotos2687904
photoDetails1hindi

अप्रैल में घूमने के लिए 5 हिल स्टेशन, सुहावने मौसम में फैमिली के साथ लें शांति और एडवेंचर का मजा

अप्रैल के महीने से गर्मियों की शुरुआत हो जाती है, साथ ही स्कूलों में भी छुट्टियां लग जाती है. ऐसे में यह समय फैमिली के साथ खूबसूरत जगहों पर घूमने और मस्ती करने का परफेक्ट टाइम होता है. यहां हम आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप फैमिली के साथ हैप्पी मूवमेंट्स स्पेंड कर सकते हैं.

 

मसूरी

1/5
मसूरी

मसूरी को "क्वीन ऑफ हिल्स" के नाम से जाना जाता है. मसूरी में आप कैंडलैंड, माल रोड, और लाल तिब्बा जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं. यहां बच्चों के लिए केबल कार राइड और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का भी आयोजन किया जाता है, जो की आपकी फैमिली ट्रिप को यादगार बना सकता है. 

 

शिमला

2/5
शिमला

शिमला में आप रिज मैदान, जाखू मंदिर, और कुफरी में घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां आप अपने परिवार के साथ वादियों में ट्रैकिंग, स्कीइंग और राइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.  

दार्जिलिंग

3/5
दार्जिलिंग

दार्जिलिंग का मौसम अप्रैल में बहुत ही सुखद होता है, जो यहां के चाय बागानों और खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसी है. आप टॉय ट्रेन राइड का मजा ले सकते हैं और कंचनजंगा पर्वत की झलक पा सकते हैं. परिवार के साथ आप यहां के कई टूरिस्ट स्पॉट्स जैसे बतासिया लूप, पीस पैगोडा, और टाइगर हिल्स पर जा सकते हैं.

नैनीताल

4/5
नैनीताल

नैनीताल एक ऐसी जगह है जहां आप पहाड़ों की सुंदरता, ठंडी हवा और झील का आनंद ले सकते हैं. यहां की नैनी झील में नाव की सवारी, स्नो व्यू पॉइंट और तिब्बती मंदिर जैसी जगहों पर आप शांति से समय बिता सकते हैं.

 

कुल्लू-मनाली

5/5
कुल्लू-मनाली

मनाली और कुल्लू का हिल स्टेशन सभी उम्र के लोगों के लिए रोमांचक अनुभव देने वाला है. यहां आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;