Famous Punjabi Male Singers: बच्चों की स्कूलों की छुट्टी पड़ चुकी है. ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. आप अपनी घूमने की प्लानिंग कीजिए आपके लिए गानों की प्लेलिस्ट हमने तैयार कर दी है. जिसे आप रास्ते में सुनते हुए जा सकते हैं. इन गानों को सुनने से आपका सफर काफी सुहाना बन जाएगा. हम आपके लिए आज जबरदस्त पंजाबी गाने लेकर आए हैं. जिन्हें सुनते ही आपका सफर मजेदार बन जाएगा.
Famous Punjabi Singers: पंजाबी इंडस्ट्री में एक से एक सिंगर्स हैं, जिनके गानों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. उन गानों को सुनते ही लोगों का दिन बन जाता है. गाने हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं. आज हम आपको पंजाबी इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके गाने सुनने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. चलिए देखते हैं लिस्ट-
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर दीप जंदू को तो आप जानते ही होंगे. दीप जंदू के गाने और उनकी ट्यून को लोग अलग ही पहचान लेते हैं. सिंगर खासतौर पर अपनी ट्यून और लिरिक्स को लेकर काफी फेमस हैं. आपने उनका फेमस गाना 'बॉम्बे टू पंजाब' और 'गुड लाइफ' तो सुना ही होगा. इन गानों को तो आप अपने सफर में जरूर सुन सकते हैं.
पंजाबी इंडस्ट्री का फेमस सिंगर गिप्पी ग्रेवाल आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उनकी दमदार आवाज का हर कोई दीवाना है. गिप्पी ने अपने करियर में एक से एक गाने गाए है, जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. उनका फेमस गाना 'गेडी' और '90-90' जैसे गाने अपने सफर में जरूर सुन सकते हैं.
पंजाबी गानों की बात हो और दिलजीत दोसांझ की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. आप अपनी लिस्ट में दिलजीत दोसांझ के फेमस गानों को जरूर सुन सकते हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से एक मजेदार गाने गाए हैं. दिलजीत दोसांझ का गाना बजते ही उनकी धुन में आप खो जाएंगे. आप दिलजीत का गाना 'बॉर्न टू शाइन', 'पग्गा पूछवियां वाले' या फिर 'लख 28 कुड़ी दा' सुन सकते हैं.
पंजाबी गानों की बात हो और लेट सिद्दू मूसेवाला का नाम शामिल ना हो ऐसा तो मुश्किल है. भले ही सिद्दू मूसे वाला आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं. उनके गानों को हर कोई काफी दीवाना था. सिद्दू मूसेवाला का गाना यूट्यूब पर आते ही हिट हो जाता था. आप उनके कई गानों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. जैसे 'लैजेंड', 'सो हाई', 'जी वैगन' या फिर 'मूसा जट्ट' को भी सुन सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़