Advertisement
trendingPhotos2766433
photoDetails1hindi

1 घंटा 54 मिनट की ये फिल्म, क्राइम-सस्पेंस की बाप, इसके आगे बॉलीवुड फिल्मों का क्लाइमेक्स भी फेल

Best Crime Thriller Film: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम-थ्रिलर फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आज हम आपके लिए एक धांसू फिल्म लेकर आए हैं. जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और फिल्म खत्म होने तक आप अपनी नजरें स्क्रीन से हटा नहीं पाएंगे. फिल्म में आपको एक से एक जबरदस्त सीन देखने को मिलेंगे. फिल्म में देखेंगे कि एक लड़की की हत्या के मामले ने पूरे डिपार्टमेंट को हिला कर रख दिया. चलिए जानते हैं फिल्म का नाम. 

सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

1/5
सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

Best Crime Thriller Film: ओटीटी पर फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए आज हम एक जबरदस्त फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिमाग के पुर्जे ही हिल जाएंगे. फिल्म में फोरेंसिक टीम में एक ऑफिसर अग्नि हैं जो एक मर्डर केस पर काम करता है. एक लड़की की हत्या के मामले ने पूरे डिपार्टमेंट को ही हिलाकर रख दिया. जैसे-जैसे फिल्म की स्टोरी आगे बढ़ेगी, वह इस केस को अच्छे से सुलझा देगी. चलिए आपको बताते हैं इस धमाकेदार फिल्म का नाम और स्टोरी.  

'V1 मर्डर केस' फिल्म

2/5
'V1 मर्डर केस' फिल्म

दरअसल, इस फिल्म का नाम 'V1 मर्डर केस' है. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के आगे आपको अच्छी खासी फिल्मों की स्टोरी भी फेल लगेगी. फिल्म में हो रही घटनाओं को देख आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. इसे आप इस वीकेंड या फिर आज रात बैठकर ही निपटा सकते हैं. यह फिल्म साउथ की बेस्ट फिल्मों में से एक है, जिसे आप किसी भी हाल में मिस नहीं कर सकते हैं.  

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म

3/5
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म

साउथ फिल्म 'V1 मर्डर केस' साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसे पावेल नवगीथन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी तो आपको दिल ही छू लेगी. इस फिल्म में आपको राम अरुण कास्त्रो, विष्णु प्रिया पिल्लई लीड रोल में दिखेंगे. यह एक तेलगू भाषी फिल्म है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. लेकिन अगर आपको तेलगू समझ नहीं आती है तो आप इसे हिंदी में भी डबड देख सकते है जो आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी. यूट्यूब पर हिंदी में डबड फिल्म काफी अच्छी क्वालिटी में मौजूद हैं. 

फिल्म की कहानी

4/5
फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक लड़की का मर्डर दिखाया गया है. लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती है. इस केस को एक फोरेंसिक ऑफिसर सुलझाता है. यह ऑफिसर खुद अंधेरे से डरता है. लेकिन फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट आता है, जब लड़की के बॉयफ्रेंड को भी मृत पाया जाता है.    

फ्री में यूट्यूब पर देखें

5/5
फ्री में यूट्यूब पर देखें

अगर आप फिल्म को देखने बैठेंगे तो आप अंत तक अपनी सीट से हिल ही नहीं पाएंगे. इस फिल्म में आपको जबरदस्त क्लाइमेक्स भी देखने को मिलेगा. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राइटर ने इस फिल्म की कहानी को करीब 100 मेकर्स को सुनाया था. इस फिल्म को आप हिंदी भाषा में यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.   

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;