Yoga For Relieving Stress: आज की तेज भागती जिंदगी में जिम्मेदारियों का बोढ़ बढ़ता जा रहा है, ऐसे में स्ट्रेस और एंग्जाइटी का बढ़ना कोई ताज्जुब की बात नहीं है, ऐसे में योग स्ट्रेसबस्टर के तौर पर अपनाया जा सकता है. आयुर्वेद और आयुष्मान मंत्रालय के मुताबिक, योग न सिर्फ फिजिकल हेल्थ को बेहतर बनाता है, बल्कि मेंटल पीस और फोकस को भी बढ़ाता है. योगासन से तनाव कम करने और मन को शांत करने में मदद मिलती है. इसलिए ये 5 आसन आसान, असरदार और सभी के लिए फायदेमंद हैं.
)
इसे आसान मुद्रा भी कहते हैं, मन को शांत करने का सबसे आसान तरीका है. इसमें आराम से पालथी मारकर बैठें, आंखें बंद करें और गहरी सांस लें. अब अपनी सांसों पर फोकस करें. आयुर्वेद के मुताबिक, ये आसन स्ट्रेस को कम करता है, फोकस बढ़ाता है और मन को स्थिरता देता है. इसे रोजाना 5-10 मिनट करने से मानसिक शांति मिलती है.
)
इसे शिशु मुद्रा या चाइल्ड पोज (Child Pose) भी कहते हैं. इस आसन में घुटनों के बल बैठने के बाद शरीर को आगे झुकाते हैं और फिर पेट को जांघों पर और माथे को जमीन पर टिका देते हैं. इस पोजीशन में कुछ देर रहें. ये आसन गर्दन, कंधों और पूरे शरीर को आराम देता है, जिससे स्ट्रेस कम होता है और नई उर्जा का संचार होता है.
)
ये आसन पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है और मानसिक थकान को दूर करने में मददगार है. इसे करने के लिए पेट के बल लेटकर पैरों और छाती को ऊपर उठाएं. आयुष्मान मंत्रालय के अनुसार, यह आसन चिंता को कम करके आंतरिक शांति प्रदान करता है. नियमित अभ्यास से मन और शरीर दोनों में संतुलन आता है.
)
ये आसन नर्वस सिस्टम को शांत करता है, जिससे तनाव और चिंता कम होती है. ये मेंटल क्लियरिटी को बढ़ाता है और पॉजिटिव थिंकिंग को एनकरेज करता है. डेली प्रैक्टिस से मन शांत और संतुलित रहता है.
)
इसे हीरो पोज भी कहते हैं. यह जांघों और टखनों को लचीलापन देता है. इसमें बैठकर गहरी सांसों के साथ ध्यान करें. आयुर्वेद के मुताबिक, ये आसन मन को शांत करता है और तनाव को कम करता है.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़