Advertisement
trendingPhotos2946519
Hindi NewsPhotosसुकन्‍या समृद्ध‍ि अकाउंट वालों को बड़ी राहत, न‍िवेशकों के ल‍िए सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला
photoDetails1hindi

सुकन्‍या समृद्ध‍ि अकाउंट वालों को बड़ी राहत, न‍िवेशकों के ल‍िए सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला

What is Sukanya Samriddhi Yojana: हर मां-बाप का सपना बच्‍चों का भविष्य सुरक्षित करना होता है. जी हां, मां-बाप बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक चिंता से मुक्‍त‍ि पाना चाहते हैं. सही फैसला लेकर आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से शुरू की गई स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक शानदार मौका है. केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है.

1/5

ब्‍याज दर पर हर त‍िमाही की जाने वाली समीक्षा से पहले यह माना जा रहा था क‍ि इस बार ब्‍याज दरें कम हो सकती हैं, लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा नहीं क‍िया गया. इससे म‍िड‍िल क्‍लास फैम‍िली को राहत मिली है, क्योंकि ब्याज दर में ग‍िरावट होने से उनकी ब्‍याज से होने वाली कमाई भी घटती. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत सरकार की तरफ से अभी 8.2% का ब्‍याज द‍िया जा रहा है. इस ब्‍याज दर पर यह सबसे आकर्षक सेव‍िंग ऑप्‍शन है.

2/5

इस योजना को साल 2015 में शुरू क‍िया गया था. योजना को 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए शुरू क‍िया गया था. इस अकाउंट को माता-पिता या कानूनी अभिभावक खोल सकते हैं. इसके तहत हर साल कम से कम 250 रुपये और अध‍िकतम डेढ़ लाख रुपये जमा क‍िये जा सकते हैं. एक बेटी के नाम पर केवल एक ही अकाउंट खोला जा सकता है.

3/5

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का खाता पोस्ट ऑफिस, सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक जैसे HDFC और ICICI में खोला जा सकता है. इस योजना की मैच्‍योर‍िटी का टाइम 21 साल का होता है. 18 साल की उम्र के बाद हायर एजुकेशन के लि‍ए भी इन पैसों को न‍िकाला जा सकता है. यद‍ि बेटी 18 साल से ज्‍यादा उम्र में शादी करती है तो इस अकाउंट को पहले भी बंद क‍िया जा सकता है.

 

4/5

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में जमा क‍िये जाने वाले पैसे पर आयकर अधिनियम के सेक्‍शन 80C के तहत छूट मिलती है. साथ ही, मिलने वाला ब्याज भी सेक्‍शन 10 के तहत पूरी तरह टैक्‍स फ्री है. यह पर‍िवारों को लंबे समय तक आर्थ‍िक मदद देता है.

5/5

अगर आप भी अपनी बेटी के नाम पर अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके ल‍िए अभिभावक को फॉर्म-1 भरना होगा. बेटी का बर्थ सर्ट‍िफ‍िकेट, अभिभावक का आधार कार्ड और पैन कार्ड देना जरूरी है. हर पर‍िवार की तरफ से अधिकतम दो अकाउंट खोले जा सकते हैं, इन दो अकाउंट दो बेट‍ियों के ल‍िए खोले जा सकते हैं. यद‍ि पहली बार जुड़वां बेटियां हैं तो केवल एक अकाउंट होगा. दूसरी बार जुड़वां बेटियां होने पर दोनों के लिए खाता खोला जा सकता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़